मनोरंजन जगत में इन दिनों एक दिलचस्प वाकया चर्चा में है. बिग बॉस ओटीटी के विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव इस समय मशहूर कुकिंग-कॉमेडी शो लाफ्टर शेफ्स में दिखाई दे रहे हैं. शो में उनके साथ कई नामी टीवी सितारे जैसे करण कुंद्रा, अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, रुबीना दिलैक, अली गोनी और अभिषेक मल्हान भी हिस्सा ले रहे हैं. हाल ही के एक एपिसोड में जब टीवी की जानी-मानी अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी मेहमान बनकर आईं, तो एक छोटी सी गलती ने सोशल मीडिया पर बवाल खड़ा कर दिया.
शो के दौरान दिव्यांका त्रिपाठी की मुलाकात एल्विश से होती है, लेकिन वह उन्हें पहचानने में चूक जाती हैं और गलती से उन्हें समर्थ कहकर बुला देती हैं. एल्विश उन्हें तुरंत सुधारते हैं और अपना सही नाम बताते हैं. हालांकि यह घटना हल्के-फुल्के अंदाज़ में हुई, लेकिन एल्विश के कुछ फैंस को यह बात नागवार गुज़री.
ट्रोलिंग का दौर शुरू
दिव्यांका त्रिपाठी को पहचानने में हुई इस चूक पर एल्विश की "आर्मी" ने सोशल मीडिया, खासकर एक्स (पूर्व ट्विटर) पर ट्रोलिंग शुरू कर दी. “ये है मोहब्बतें” फेम दिव्यांका को लेकर नकारात्मक टिप्पणियों की बाढ़ सी आ गई. फैंस ने उन्हें ‘जानबूझकर इग्नोर करने’ तक का आरोप लगाया.
एल्विश ने लिया स्टैंड
हालांकि, एल्विश यादव ने स्थिति को भांपते हुए सोशल मीडिया पर एक शांति का संदेश दिया. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा "मैं इन दिनों सोशल मीडिया ज्यादा इस्तेमाल नहीं कर रहा, लेकिन देखा कि दिव्यांका त्रिपाठी को लोग ट्रोल कर रहे हैं. मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि वह बहुत ही शांत स्वभाव की हैं और पूरी तरह से सम्मान की हकदार हैं. मेरी आप सबसे गुज़ारिश है कि ट्रोलिंग बंद करें और पॉजिटिविटी फैलाएं."
फैंस की मिली-जुली प्रतिक्रिया
एल्विश की यह अपील जहां कुछ लोगों को समझ आई, वहीं कुछ फैंस इससे नाराज हो गए. किसी ने कहा कि "दिव्यांका कौन हैं, हमने कभी नहीं सुना", तो किसी ने एल्विश से सवाल कर डाला कि "तुझे ये बोलने के पैसे मिले हैं क्या?" वहीं कुछ लोग पूरे मामले से अनजान थे और पूछने लगे कि आखिर हुआ क्या है.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में AI मां की एंट्री, जानें कौन हैं UAE की काव्या मेहरा