AI Mom Kavya Mehra: टेलीविजन की दुनिया में जब भी रियलिटी शो की बात होती है, तो 'बिग बॉस' का नाम सबसे ऊपर आता है. साल दर साल यह शो अपनी कंट्रोवर्सीज़, अनोखे कंटेस्टेंट्स और होस्ट सलमान खान की दमदार प्रेज़ेंस के चलते सुर्खियों में रहता है. अब जब 'बिग बॉस 19' के लॉन्च को लेकर आधिकारिक चर्चाएं तेज़ हो चुकी हैं, तो मेकर्स इस बार एक नई दिशा में कदम बढ़ाते नजर आ रहे हैं, और वो दिशा है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस.
रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार शो में UAE की चर्चित AI डॉल हबूबू के बाद, भारत की अपनी वर्चुअल पर्सनालिटी AI मॉम काव्या मेहरा को भी इनवाइट किया जा सकता है. जी हां, काव्या मेहरा, एक ऐसा डिजिटल चेहरा जिसे कई आर्टिस्ट्स ने मिलकर बनाया है और जो आज एक मॉडर्न AI इंफ्लुएंसर के तौर पर सोशल मीडिया पर अपनी पहचान बना चुकी हैं.
कौन हैं काव्या मेहरा?
काव्या मेहरा एक AI जनरेटेड इंफ्लुएंसर हैं, जो न सिर्फ एक ‘सुपरमॉम’ की छवि को दर्शाती हैं, बल्कि ब्यूटी, वेलनेस, ट्रेवल और टेक जैसे विषयों पर इंस्टाग्राम के ज़रिए लोगों को गाइड भी करती हैं. उनके पोस्ट्स में जहां एक तरफ आर्ट और मदरहुड का मेल दिखता है, वहीं दूसरी ओर वो AI तकनीक की सीमाओं को भी पुश करती नजर आती हैं. काव्या के इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिलहाल करीब 4 हज़ार फॉलोअर्स हैं, जो लगातार बढ़ रहे हैं.
क्या 'बिग बॉस 19' में दिखेंगी AI मम्मी?
सूत्रों के मुताबिक, 'बिग बॉस' के मेकर्स इस बार शो को और भी एडवांस और आकर्षक बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं. AI की पॉपुलैरिटी को देखते हुए वे काव्या मेहरा को शो में लाने के लिए गंभीरता से विचार कर रहे हैं. अगर यह डील फाइनल होती है, तो यह भारत के रियलिटी शो इतिहास में पहली बार होगा जब एक AI कैरेक्टर एक ह्यूमन-डोमिनेटेड शो में एक्टिव पार्टिसिपेंट के तौर पर शामिल होगा. यह कदम न सिर्फ शो की टीआरपी को बूस्ट करेगा, बल्कि यह भी दिखाएगा कि भारतीय ऑडियंस अब टेक्नोलॉजी को मनोरंजन के एक बड़े हिस्से के रूप में स्वीकार कर रही है.
अंतिम फैसला?
फिलहाल, काव्या मेहरा की ‘बिग बॉस 19’ में एंट्री को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन अगर वह वाकई शो का हिस्सा बनती हैं, तो यह एक नई डिजिटल क्रांति की शुरुआत मानी जाएगी, जहां रियल और वर्चुअल की दुनिया एक ही मंच पर आमने-सामने होंगी.
ये भी पढ़ें- 'अभी तुम बच्चे हो', बिहार विधानसभा में किसपर भड़क गए नीतीश कुमार? जानिए क्या-क्या हुआ