Elon Musk xAI lawsuit: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की तेज़ रफ्तार दुनिया में अब सिर्फ इनोवेशन की होड़ नहीं, बल्कि 'सीक्रेट्स की जंग' भी तेज हो चुकी है. एलन मस्क की AI कंपनी xAI ने अपने ही एक पूर्व इंजीनियर शुएचेन ली पर सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कैलिफोर्निया की अदालत का दरवाज़ा खटखटाया है.
xAI का दावा है कि ली ने Grok चैटबॉट से जुड़ी गोपनीय जानकारी चुराकर उसे कथित रूप से OpenAI के पास पहुंचाने की कोशिश की, और ये सब उस वक्त हुआ, जब उन्होंने OpenAI की जॉब ऑफर स्वीकार की थी.
क्या है पूरा मामला?
शुएचेन ली, जो xAI में एक महत्वपूर्ण इंजीनियर की भूमिका में थे, उन्होंने न केवल Grok के ट्रेनिंग मॉडल्स पर काम किया, बल्कि इंटर्नल R&D डिटेल्स तक उनकी पहुंच थी. कंपनी के अनुसार, जुलाई 2025 में उन्होंने OpenAI से ऑफर स्वीकार करने के साथ ही कंपनी की सीक्रेट फाइल्स डाउनलोड कीं, और जाते-जाते 7 मिलियन डॉलर (लगभग 58 करोड़ रुपये) के शेयर भी भुना लिए.
xAI का यह भी आरोप है कि ली ने अपने डिजिटल ट्रैक्स मिटाने की भी कोशिश की, ताकि उनके द्वारा की गई डेटा चोरी का कोई सुराग न मिले. हालांकि, जब कंपनी ने उनकी डिवाइसेज़ की गहराई से जांच की, तो कई महत्वपूर्ण फाइलें और डेटा की चोरी उजागर हो गई.
xAI का कोर्ट से क्या है अनुरोध?
xAI ने कोर्ट से दो अहम चीजें मांगी हैं:
मुआवजा (Monetary Damages)- कंपनी को हुए नुकसान की भरपाई.
OpenAI जॉइन करने पर रोक- ताकि चोरी किया गया डेटा किसी भी रूप में इस्तेमाल न हो सके.
सिर्फ एक विवाद नहीं, एक पुरानी जंग है
एलन मस्क और OpenAI के बीच टकराव नया नहीं है. कभी इस कंपनी के सह-संस्थापक रहे मस्क ने खुद OpenAI और इसके CEO सैम ऑल्टमैन पर आरोप लगाया था कि उन्होंने कंपनी के मूल उद्देश्य "मानवता के हित में AI डेवलप करना", से व्यावसायिक लाभ के लिए समझौता किया है.
इसके जवाब में, OpenAI ने मस्क पर "कंपनी को नुकसान पहुंचाने और हैरासमेंट" के आरोपों के साथ मुकदमा दायर किया था. इतना ही नहीं, मस्क की xAI ने हाल ही में Apple और OpenAI के खिलाफ टेक्सास में एक और मुकदमा दर्ज किया है, जिसमें AI चैटबॉट मार्केट में "मोनोपॉली" (एकाधिकार) की साजिश रचने का आरोप लगाया गया है.
क्या यह मामला AI इंडस्ट्री का “ट्विटर बनाम थ्रेड्स” मोमेंट है?
जहां एक ओर AI टेक्नोलॉजी तेजी से विकसित हो रही है, वहीं अब कंपनियों के बीच का यह कानूनी संग्राम बता रहा है कि डेटा, एल्गोरिद्म और एक्सक्लूसिव इनसाइट्स आज की सबसे कीमती संपत्ति बन चुकी हैं. और जब सवाल हो एलन मस्क और OpenAI जैसे दिग्गजों का, तो यह टकराव सिर्फ दो कंपनियों का नहीं, बल्कि भविष्य की तकनीक पर नियंत्रण की लड़ाई का संकेत है.
यह भी पढ़ें- "पागल आवारा कुत्तों से डरना होता...", अब किसपे भड़कीं मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां, जानें क्या है पूरा मामला