Mohammed Shami Wife Hasin Jahan: क्रिकेट की दुनिया के तेज़ तर्रार गेंदबाज़ मोहम्मद शमी एक बार फिर अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं. लंबे समय से चले आ रहे उनके और उनकी पत्नी हसीन जहां के विवाद ने अब एक बार फिर नया मोड़ ले लिया है.
इस बार वजह बना है शमी का हाल ही में दिया गया एक इंटरव्यू, जिसमें उन्होंने अपने अतीत पर बात की थी. इसके बाद हसीन जहां ने सोशल मीडिया पर एक तीखा और इशारों भरा जवाब दिया, जो तेजी से वायरल हो गया है.
"डरती नहीं, और मजबूत बनती जाऊंगी"
इंस्टाग्राम पर अपने पोस्ट में हसीन जहां ने किसी का नाम तो नहीं लिया, लेकिन उनके शब्द सीधे-सीधे इशारा करते हैं कि बात शमी की ही है. उन्होंने लिखा, "अगर मुझे पागल आवारा कुत्तों से डरना होता, तो मैं 2018 में ही डर जाती. जितना चाहे जोर लगा लो मुझे डराने की, झुकाने की, बर्बाद करने की, मैं अल्लाह के करम से और मजबूत और मजबूत बनती जाऊंगी इंशाल्लाह."
इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर उनकी पोस्ट को लेकर फैंस के बीच बहस छिड़ गई है. कुछ उन्हें समर्थन दे रहे हैं, तो कुछ इसे विवाद को और हवा देने वाला कदम मान रहे हैं.
पुराना विवाद, फिर उठा मुद्दा
साल 2018 में हसीन जहां ने मोहम्मद शमी पर घरेलू हिंसा, धोखाधड़ी और यहां तक कि मैच फिक्सिंग जैसे गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने एफआईआर दर्ज करवाई थी, जिसके बाद से दोनों अलग रह रहे हैं. मामला अदालत में है और तलाक की प्रक्रिया अब भी चल रही है.
हसीन जहां ने हाल ही में शमी पर यह भी आरोप लगाया कि वह अपनी बेटी की परवरिश में दिलचस्पी नहीं रखते और पैसे सिर्फ अपनी गर्लफ्रेंड पर खर्च करते हैं.
"जो गया, वो गया"
इस पूरे घटनाक्रम की शुरुआत शमी के एक इंटरव्यू से हुई, जिसमें उन्होंने अपने अतीत को लेकर बेहद शांत और संतुलित प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, “मुझे अतीत का कोई पछतावा नहीं है. जो गया सो गया. मैं किसी को दोष नहीं देता, खुद को भी नहीं. मैं अपने क्रिकेट पर ध्यान देना चाहता हूं.” शमी ने यह भी स्पष्ट किया कि वह अब इन विवादों में नहीं पड़ना चाहते और पूरी तरह से अपने खेल और करियर पर फोकस कर रहे हैं.
फैसला अब अदालत पर, लेकिन बहस जारी
हालांकि कानूनी फैसला आने में समय है, लेकिन सोशल मीडिया पर बहस और चर्चाएं अभी थमी नहीं हैं. कुछ लोग शमी की चुप्पी को समझदारी मानते हैं, जबकि कुछ का मानना है कि हसीन जहां अपनी लड़ाई के लिए अब भी आवाज़ उठा रही हैं.
यह भी पढ़ें- क्या आपके स्मार्टफोन से गायब हो जाएंगे कैमरे? पुराना ट्रंड आ रहा वापस; रिसर्च में हुआ चौंकाने वाला खुलासा