बुरा फंसा Elon Musk का Grok AI, इन दो देशों ने लगा दिया बैन, जानें क्यों हुई यह कार्रवाई

Elon Musk की कंपनी xAI का AI चैटबॉट Grok एक बार फिर विवादों के घेरे में आ गया है. इस बार, दो दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों, इंडोनेशिया और मलेशिया ने Grok पर अस्थायी रूप से बैन लगा दिया है.

Elon Musk Grok banned in Indonesia and Malaysia over AI deepfake concerns
AI Generated

Elon Musk की कंपनी xAI का AI चैटबॉट Grok एक बार फिर विवादों के घेरे में आ गया है. इस बार, दो दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों, इंडोनेशिया और मलेशिया ने Grok पर अस्थायी रूप से बैन लगा दिया है. इन देशों का कहना है कि Grok का इस्तेमाल फर्जी और अश्लील डीपफेक इमेज बनाने में हो रहा है, जो खासकर महिलाओं और बच्चों के लिए खतरे की घंटी है. इन घटनाओं के बाद, इन दोनों देशों ने AI की जिम्मेदारी और सुरक्षा को लेकर कड़ा रुख अपनाया है. भारत सरकार भी इस मुद्दे पर चिंतित है और उसने हाल ही में Grok के जरिए फैलने वाले आपत्तिजनक कंटेंट पर चिंता जताई थी.

AI की स्वतंत्रता अब बिना नियमों के नहीं चल सकती

मलेशिया और इंडोनेशिया द्वारा Grok पर अस्थायी बैन लगाने के बाद यह साफ हो गया है कि AI की स्वतंत्रता बिना किसी नियम के नहीं चल सकती. मलेशिया के MCMC (मलयेशियन कम्युनिकेशन एंड मल्टीमीडिया कमीशन) ने कहा कि Grok का इस्तेमाल पोर्नोग्राफिक और अश्लील कंटेंट बनाने में हो रहा था, और वह भी बिना लोगों की सहमति के. इससे न केवल व्यक्तिगत गरिमा को नुकसान पहुँच रहा था, बल्कि यह समाज के लिए भी एक गंभीर खतरा बन चुका था. इन दोनों देशों ने AI के इस अनियंत्रित इस्तेमाल पर सख्त आपत्ति जताई है और इसे डिजिटल दुनिया में बढ़ते खतरों का एक उदाहरण माना है.

X और xAI पर निगरानी की सख्ती

मलेशिया के नियामकों ने यह भी बताया कि उन्होंने 3 और 8 जनवरी को xAI और X को नोटिस भेजे थे, जिसमें तकनीकी सुरक्षा उपायों को लागू करने का आग्रह किया गया था. हालांकि, कंपनी ने सिर्फ यूजर रिपोर्टिंग सिस्टम पर ध्यान दिया और डीपफेक जनरेशन के मुद्दे पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया. इस लापरवाही के कारण, अंततः Grok को ब्लॉक करने का कदम उठाया गया. सरकार का कहना है कि AI कंपनियों को इस तरह की तकनीक के खतरों को समझकर इसे नियंत्रित करना चाहिए.

इंडोनेशिया का कड़ा रुख

इंडोनेशिया की संचार और डिजिटल मंत्री, मेउत्या हफीद ने इस मुद्दे पर कड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि Grok द्वारा बनाए जा रहे फर्जी और अश्लील कंटेंट महिलाओं और बच्चों के लिए गंभीर खतरा बन चुके हैं. उन्होंने इसे मानवाधिकार और डिजिटल सुरक्षा का गंभीर उल्लंघन बताया और इस बात को स्पष्ट किया कि सरकार नागरिकों की सुरक्षा और गरिमा से कोई समझौता नहीं करेगी. इसके अलावा, इंडोनेशिया सरकार ने X से इस फीचर के बारे में तत्काल स्पष्टीकरण भी मांगा है.

ये भी पढ़ें: आपके Aadhaar पर किसी ने लोन तो नहीं ले लिया! फटाफट ऐसे करें चेक, वरना हो सकता है बड़ा नुकसान