आपके Aadhaar पर किसी ने लोन तो नहीं ले लिया! फटाफट ऐसे करें चेक, वरना हो सकता है बड़ा नुकसान

आज के डिजिटल युग में आधार कार्ड हमारी पहचान का सबसे अहम हिस्सा बन चुका है. यह न केवल हमारे बैंक खातों और सरकारी सेवाओं से जुड़ा हुआ है, बल्कि मोबाइल नंबर, बिजली-पानी के कनेक्शन जैसे दैनिक जीवन की सुविधाओं में भी इसकी जरूरत होती है. लेकिन जैसे-जैसे आधार कार्ड का इस्तेमाल बढ़ा है, वैसे-वैसे इसके दुरुपयोग के मामले भी सामने आ रहे हैं.

Check if your Aadhaar card is being used for fraudulent loans in minutes via your mobile
Image Source: Social Media

आज के डिजिटल युग में आधार कार्ड हमारी पहचान का सबसे अहम हिस्सा बन चुका है. यह न केवल हमारे बैंक खातों और सरकारी सेवाओं से जुड़ा हुआ है, बल्कि मोबाइल नंबर, बिजली-पानी के कनेक्शन जैसे दैनिक जीवन की सुविधाओं में भी इसकी जरूरत होती है. लेकिन जैसे-जैसे आधार कार्ड का इस्तेमाल बढ़ा है, वैसे-वैसे इसके दुरुपयोग के मामले भी सामने आ रहे हैं. कई लोग ऐसे हैं, जिनके नाम पर बिना उनकी जानकारी के लोन और कर्जे लेने की घटनाएं सामने आ रही हैं. ऐसे में यह बेहद जरूरी हो जाता है कि हम सतर्क रहें और समय-समय पर अपनी जानकारी की जांच करते रहें.

आधार से जुड़ी धोखाधड़ी कैसे पहचानें?

आधार कार्ड आजकल लगभग हर वित्तीय लेन-देन में उपयोग होता है, जैसे बैंक खाते खोलने से लेकर लोन लेने तक. लेकिन कई बार अनजाने में लोग अपनी आधार डिटेल्स किसी अपरिचित व्यक्ति या वेबसाइट के साथ साझा कर देते हैं, जिससे ठग इसका फायदा उठा सकते हैं. ऐसी स्थिति में आमतौर पर आपको तब इसका पता चलता है जब बैंक से लोन चुकाने के लिए कॉल आते हैं या जब आपका क्रेडिट स्कोर अचानक गिर जाता है. कई बार तो यह तब भी नहीं समझ आता जब तक आपको कोई नोटिस या रिकवरी कॉल न मिले.

अपनी क्रेडिट रिपोर्ट चेक करें

अगर आपको शक है कि आपके नाम पर कोई लोन चल रहा है, जिसे आपने लिया नहीं है, तो सबसे सही तरीका है अपनी क्रेडिट रिपोर्ट की जांच करना. आप CIBIL, Experian, या Equifax जैसी क्रेडिट ब्यूरो की वेबसाइट से अपनी रिपोर्ट मुफ्त में देख सकते हैं. इन रिपोर्ट्स में आपके सभी लोन और क्रेडिट कार्ड्स की जानकारी होती है. अगर इनमें से किसी भी लोन या क्रेडिट कार्ड की जानकारी आपको नहीं लगती, तो यह संकेत हो सकता है कि आपके नाम पर कोई धोखाधड़ी हो रही है.

मोबाइल ऐप से चेक करें लोन की स्थिति

आजकल कई बैंकों और वित्तीय संस्थानों ने अपनी मोबाइल ऐप्स के जरिए ग्राहकों को लोन की स्थिति चेक करने का विकल्प दिया है. इस प्रक्रिया में आपको अपना आधार नंबर डालकर OTP वेरिफिकेशन करना होता है. इसके बाद आप आसानी से देख सकते हैं कि आपके नाम पर कौन-कौन से लोन एक्टिव हैं. यह तरीका न केवल सरल है बल्कि तेज़ भी है, और यदि किसी फर्जी लोन का पता चलता है तो तुरंत कार्रवाई की जा सकती है.

फर्जी लोन का पता चलते ही क्या करें?

अगर आपकी क्रेडिट रिपोर्ट या बैंक रिकॉर्ड में कोई फर्जी लोन दिखे, तो इसे नजरअंदाज करना आपके लिए बड़ा खतरा बन सकता है. ऐसी स्थिति में सबसे पहले आपको अपनी शिकायत आरबीआई के आधिकारिक पोर्टल पर दर्ज करनी चाहिए. इसके साथ ही आपको नजदीकी पुलिस स्टेशन या साइबर क्राइम सेल में भी इसकी रिपोर्ट करनी चाहिए. समय रहते की गई शिकायत न केवल आपके क्रेडिट रिकॉर्ड को खराब होने से बचाएगी, बल्कि आने वाले आर्थिक नुकसान को भी रोकेगी.

आधार की जानकारी साझा करते समय रहें सतर्क 

आधार कार्ड से जुड़ी जानकारी को कभी भी अनजाने व्यक्ति के साथ साझा न करें. हमेशा यह सुनिश्चित करें कि आप केवल भरोसेमंद और सुरक्षित वेबसाइट्स या ऐप्स पर ही अपनी डिटेल्स और OTP डालें. इसके अलावा, अपनी क्रेडिट रिपोर्ट की नियमित जांच करते रहें. इससे न केवल आपको अपनी वित्तीय स्थिति का पता चलेगा, बल्कि किसी भी तरह की धोखाधड़ी का पता चलते ही आप जल्दी कार्रवाई कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें: iPhone यूज़र्स अलर्ट! सरकार और Apple ने दी चेतावनी, तुरंत नहीं किया ये अपडेट तो खतरे में आ जाएगा डेटा