दुनियाभर की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रेस में अब Elon Musk ने भी एक बड़ा दांव खेला है. उनकी कंपनी GrokAI ने नया Text-to-Video फीचर लॉन्च किया है, जिसका नाम है Imagine. जैसा कि नाम से ही अंदाज़ा लगाया जा सकता है, यह फीचर आपके दिमाग में चल रही कल्पनाओं को टेक्स्ट के जरिए वीडियो में बदल देगा.
Sora और Gemini Veo3 को सीधी टक्कर
GrokAI का नया Imagine फीचर, Google के Veo3 और OpenAI के Sora जैसे पावरफुल टेक्स्ट-टू-वीडियो टूल्स को टक्कर देने के लिए आया है. एलन मस्क ने खुद इसकी घोषणा अपने X (पूर्व में Twitter) हैंडल से की. उन्होंने बताया कि यूजर्स को अपने X ऐप को अपडेट करना होगा, ताकि वे इस फीचर को इस्तेमाल कर सकें. हालांकि, यह सुविधा फिलहाल वेटलिस्ट में रखे गए प्रीमियम यूजर्स के लिए है.
स्पाइसी मोड और वैलेंटाइन मोड की एंट्री
Imagine में एक नया स्पाइसी मोड भी शामिल किया गया है, जिससे यूजर्स 6 सेकंड तक का शॉर्ट वीडियो क्रिएट कर पाएंगे. हालांकि, इस फीचर को लेकर विवाद भी उठने लगे हैं. कुछ यूजर्स का कहना है कि इससे अश्लील सामग्री को बढ़ावा मिल सकता है.
इसके साथ ही GrokAI में एक नया Valentine Mode भी जोड़ा गया है. यह एक इमेजनरी कैरेक्टर आधारित डिजिटल फ्रेंड की तरह काम करेगा, जिससे यूजर्स दिल की बातें शेयर कर सकते हैं. Elon Musk का यह नया टेक्स्ट-टू-वीडियो टूल AI की दुनिया में क्रांति ला सकता है. अब सिर्फ लिखिए, और Grok Imagine उसे बना देगा वीडियो — बिल्कुल आपके इमेजिनेशन जैसा.
ये भी पढ़ें: भारत में बने iPhone सस्ते होंगे या महंगे? कितना रहेगा ट्रंप के टैरिफ का असर, टिम कुक ने किया खुलासा