एजाज खान के शो ‘हाउस अरेस्ट’ पर क्यों हो रहा विवाद? जानें कैसे शुरू हुआ बवाल

    बिग-बॉस सीजन 7 के कंटेस्टेंट एजाज खान का विवादों से पुराना नाता रहा है. कई विवादों के चलते उनका नाम सुर्खियों में शुमार रहा है. एक बार फिर उनका नाम सुर्खियों में है. फर्क सिर्फ इतना है कि इस बार यह विवाद उनके नए शो के कारण खड़ा हुआ है.

    Ehjaj Khan Controversial Show House arrest know why controversy on it
    Image Source: Social Media

    बिग-बॉस सीजन 7 के कंटेस्टेंट एजाज खान का विवादों से पुराना नाता रहा है. कई विवादों के चलते उनका नाम सुर्खियों में शुमार रहा है. एक बार फिर उनका नाम सुर्खियों में है. फर्क सिर्फ इतना है कि इस बार यह विवाद उनके नए शो के कारण खड़ा हुआ है. दरअसल  एक अडल्ट शो जिसका नाम 'हाउस अरेस्ट' है. इस शो के होस्त एजाज खान है. यह शो विवादों के चलते काफी सुर्खियों में है. आरोप है कि यह शो अश्लीलता फैला रहा है. अब इस मामले ने राजनीतिक मोड़ ले लिया है. 

    शिवसेना (यूबीटी) सांसद ने लगाए आरोप 

    शो को लेकर शिवसेना यूबीटी सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने आरोप लगाया कि यह अश्लीलता फैला रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने एक पोस्ट किया. यह पोस्ट 1 मई 2025 को किया गया. पोस्ट में एक वीडियो क्लिप शेयर की गई. जिसमें कैप्शन दिया गया कि 'मैंने स्थायी समिति में  उठाया है कि उल्लू ऐप और ऑल्ट बालाजी जैसे ऐप अश्लीलता फैलाने वाले कंटेंट के लिए  I&B मंत्रालय के लगाए गए प्रतिबंध से बचने में कामयाब हो रहे हैं. मैं अभी भी उनके जवाब का इंतजार कर रहा हूं.’

    लोगों ने किया रिएक्ट 

    वहीं इस पोस्ट पर कई लोगों ने अपना रिएक्शन दिया है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि मुझे समझ नहीं आता कि जब ऐसे ऐप युवा पीढ़ी को बर्बाद कर रहे हैं तो इनपर बैन क्यों नहीं किया जाता है. इसी तरह से कई लोगों ने सोशल मीडिया पर अपने विचार और राय दी. आपको बता दें कि यह शो उल्लू नाम के ऐप पर प्रसारित हो रहा है. यह कहने को रिएलिटी शो है. लेकिन इसमें कुछ अश्लील कॉन्टेंट दिखाए जा रहे हैं. जिनपर लोग आपत्ति जता रहे हैं. हालांकि डिस्क्लेमर भी दिया गया है. जिसमें साफ तौर पर कहा गया है कि यह शो अडल्ट लोगों के लिए ही है. वहीं कंटेस्टेंट्स की अगर बात की जाए तो अधिक्तर इसमें अनजान चेहरे नजर आ रहे हैं. इनमें मॉडल्स, इंफ्लूएंसर, यूट्ययूर्स जो अपनी एक पहचान बनाना चाहते हैं. ऐसे कंटेस्टेंट नजर आने वाले हैं. 

    यह भी पढ़ें: परेश रावल के बाद इस फेमस एक्ट्रेस ने भी कबूल की यूरिन पीने की बात, कई फायदे भी गिनवाए