Earthquake in nepal: नेपाल की धरती एक बार फिर भूकंप के जोरदार झटकों से हिल गई. यह भूकंप शाम करीब 7.55 बजे आया, जिसके बाद लोग डर के मारे अपने घरों से बाहर की ओर भागने लगे. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.0 दर्ज की गई है और इसका केंद्र जमीन से करीब 20 किलोमीटर की गहराई में था. भूकंप के झटके नेपाल के साथ-साथ उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में भी महसूस किए गए. हालांकि, अब तक किसी प्रकार के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है. स्थिति पर और जानकारी का इंतजार किया जा रहा है.
म्यांमार में भूकंप ने मचाई भारी तबाही
नेपाल दुनिया के सबसे सक्रिय भूकंपीय क्षेत्रों में से एक है, जहां भूकंप का खतरा लगातार बना रहता है. म्यांमार और थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में शुक्रवार (28 मार्च 2025) को आए शक्तिशाली भूकंप ने भारी तबाही मचाई. उसी दिन नेपाल में भी सुबह 6.1 तीव्रता का भूकंप आया, जिसके झटके भारत के बिहार, सिलीगुड़ी और अन्य पड़ोसी क्षेत्रों में महसूस किए गए.
नेपाल में भी लोगों में दहशत
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी द्वारा जारी डाटा के अनुसार, नेपाल में शुक्रवार देर शाम 7:52 बजे भूकंप के झटके महसूस हुए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5 मापी गई. स्थानीय लोगों को भी धरती के हिलने का एहसास हुआ और जैसे ही धरती डोली, लोग भयभीत हो गए. उन्हें कुछ दिन पहले म्यांमार और थाईलैंड में आए भूकंप से मची तबाही का दृश्य याद आ गया. म्यांमार में भूकंप के कारण बड़े पैमाने पर जान और माल का नुकसान हुआ है, और सरकार व अन्य संस्थाएं अभी भी वास्तविक नुकसान का आकलन करने में जुटी हुई हैं. नेपाल हिमालय पर्वत की गोद में स्थित है और भूकंप के लिहाज से यह क्षेत्र काफी संवेदनशील माना जाता है. नेपाल में इससे पहले भी कई भूकंप आ चुके हैं, जिनमें भारी नुकसान हुआ है.