WhatsApp यूजर्स की सुविधा के लिए लगातार नए-नए फीचर्स लेकर आता रहता है. इस बार कंपनी ने ग्रुप चैट में नोटिफिकेशन को बेहतर बनाने की तैयारी शुरू कर दी है. खासतौर पर उन लोगों के लिए जो ग्रुप नोटिफिकेशन से परेशान रहते हैं, यह अपडेट काफी काम का साबित होगा. Android ऐप के लिए जल्द ही ऐसा फीचर आने वाला है जिससे आप ग्रुप में “एवरीवन” मेंशन को म्यूट कर सकेंगे.
ग्रुप चैट में मिलेगा ‘Mute @everyone’ का ऑप्शन
WhatsApp के बीटा वर्जन 2.25.27.1 में एक नया ऑप्शन देखा गया है जो यूजर्स को ग्रुप चैट में सभी के मेंशन को म्यूट करने की अनुमति देगा. इसका मतलब है कि अब आपको हर बार ग्रुप में हर किसी के मेंशन से नोटिफिकेशन नहीं मिलेगा, जिससे आपकी परेशानी काफी कम हो जाएगी. यह फीचर फिलहाल टेस्टिंग में है, लेकिन जल्द ही इसे सभी यूजर्स के लिए जारी किया जा सकता है.
नोटिफिकेशन सेटिंग्स में नया ट्विस्ट
इस नए फीचर की खासियत यह है कि इसे आप मैन्युअली ऑन या ऑफ कर सकते हैं. डिफॉल्ट रूप से यह बंद रहेगा ताकि यूजर अपनी जरूरत के हिसाब से इसे एक्टिवेट कर सके. WABetaInfo ने इस फीचर का स्क्रीनशॉट भी जारी किया है जिसमें यह साफ दिख रहा है कि नोटिफिकेशन सेटिंग्स के अंदर “Mute @everyone” का विकल्प जोड़ा गया है.
जरूरी मैसेज के लिए नोटिफिकेशन रिमाइंडर भी उपलब्ध
WhatsApp ने पहले भी यूजर्स की सुविधा के लिए नोटिफिकेशन रिमाइंडर फीचर पेश किया है. इससे आप किसी भी महत्वपूर्ण मैसेज पर रिमाइंडर सेट कर सकते हैं, ताकि कोई जरूरी सूचना आपके ध्यान से छूट न जाए. यह फीचर पर्सनल और ग्रुप दोनों तरह की चैट्स में इस्तेमाल किया जा सकता है.
कब आएगा नया फीचर?
अभी तक कंपनी ने रोल आउट की तारीख नहीं बताई है, लेकिन वबेटा वर्जन में इसे देखकर कहा जा रहा है कि जल्द ही सभी यूजर्स के लिए यह अपडेट उपलब्ध हो जाएगा. यह फीचर उन लोगों के लिए खास तोहफा साबित होगा जिन्हें ग्रुप चैट्स में अनचाहे नोटिफिकेशन से निजात चाहिए.
ये भी पढे़ं: गेमर्स की हुई मौज! Amazon और Flipkart सेल में थोक के भाव बिक रहे गेमिंग लैपटॉप, ये वाला युवाओं का फेवरेट