Duleep Trophy 2025: कौन है वो 21 वर्षीय क्रिकेटर, जिसने पहले ही दिन ठोक दिए 198 रन?

    Danish Malewar: दलीप ट्रॉफी 2025 के नॉकआउट मुकाबले में सेंट्रल जोन की ओर से खेल रहे 21 वर्षीय युवा बल्लेबाज दानिश मालेवार ने अपने दमदार प्रदर्शन से क्रिकेट जगत का ध्यान अपनी ओर खींचा है.

    Duleep Trophy 2025 21-year old cricketer Danish Malewar who scored 198 runs
    Image Source: Social Media

    Danish Malewar: दलीप ट्रॉफी 2025 के नॉकआउट मुकाबले में सेंट्रल जोन की ओर से खेल रहे 21 वर्षीय युवा बल्लेबाज दानिश मालेवार ने अपने दमदार प्रदर्शन से क्रिकेट जगत का ध्यान अपनी ओर खींचा है. नागपुर के इस होनहार बल्लेबाज ने पहले ही दिन बल्ले से ऐसी तबाही मचाई कि विरोधी टीम नॉर्थ ईस्ट जोन पूरी तरह बैकफुट पर आ गई.

    दानिश ने दिन का खेल खत्म होने तक 219 गेंदों में नाबाद 198 रन बना लिए हैं और अब वे अपने पहले दलीप ट्रॉफी दोहरे शतक से सिर्फ 2 रन दूर हैं. इस शानदार पारी में उन्होंने 35 चौके और 1 छक्का जमाया और दर्शकों को एक यादगार इनिंग्स देखने का मौका दिया.

    कौन हैं दानिश मालेवार?

    दानिश मालेवार का जन्म 8 अक्टूबर 2003 को नागपुर में हुआ था. वह घरेलू क्रिकेट में विदर्भ टीम का प्रतिनिधित्व करते हैं और अपनी तकनीक व संयम के लिए जाने जाते हैं. दानिश ने फर्स्ट क्लास डेब्यू आंध्र प्रदेश के खिलाफ नागपुर में किया था, जहां उन्होंने दूसरी पारी में 61 रन बनाकर शुरुआत से ही अपनी क्षमता का परिचय दिया था.

    इसके बाद दानिश ने लगातार शानदार प्रदर्शन करते हुए अगले कुछ मैचों में दो अर्धशतक जमाए और घरेलू सर्किट में अपनी पहचान मजबूत की. गुजरात के खिलाफ पहला फर्स्ट क्लास शतक लगाने के बाद उन्होंने रणजी ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भी शतक जड़कर विदर्भ को खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई थी.

    पहले दिन सेंट्रल जोन की धमाकेदार शुरुआत

    दलीप ट्रॉफी के इस अहम नॉकआउट मुकाबले में सेंट्रल जोन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया. हालांकि टीम की शुरुआत डगमगाती नजर आई और मात्र 4 रन पर पहला विकेट गिर गया, लेकिन उसके बाद जो हुआ, वह ऐतिहासिक बन गया.

    दानिश मालेवार और आर्यन जुयाल ने मिलकर 341 रनों की विशाल साझेदारी की. आर्यन जुयाल ने संयमित 60 रन बनाए. इसके बाद कप्तान रजत पाटीदार ने भी अपनी छवि के अनुरूप आक्रामक खेल दिखाया और 96 गेंदों में 125 रन की तेज़ तर्रार पारी खेली. दिन का खेल खत्म होने तक सेंट्रल जोन ने 2 विकेट पर 432 रन बना लिए हैं और फिलहाल पूरी तरह से मैच पर नियंत्रण बनाए हुए है.

    क्या दानिश बना पाएंगे दोहरा शतक?

    अब सभी की निगाहें दूसरे दिन की शुरुआत पर टिकी हैं, जब दानिश मालेवार मैदान पर उतरकर अपने पहले दलीप ट्रॉफी डबल सेंचुरी को पूरा करने की कोशिश करेंगे. जिस आत्मविश्वास और तकनीक के साथ उन्होंने बल्लेबाज़ी की है, उससे ये पारी सिर्फ एक व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेट के भविष्य की दस्तक जैसी लग रही है.

    यह भी पढ़ें- अमेरिकी टैरिफ से निपटने के लिए क्या है भारत सरकार का प्लान? वित्त मंत्री सीतारमण ने सबकुछ बताया