भारत से जंग के बीच पाकिस्तान को लगा एक और झटका, दुबई ने PSL कराने से किया मना, टूर्नामेंट रुका

    पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के शेष मैचों को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को झटका लगा है.

    Dubai refuses to host PSL tournament halted
    Image Source: Social Media

    दुबई: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के शेष मैचों को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को झटका लगा है। संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने मौजूदा भारत-पाकिस्तान तनाव को देखते हुए टूर्नामेंट की मेजबानी करने में असहजता जताई है। अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ECB) के मुताबिक, वर्तमान सुरक्षा हालात इस तरह के आयोजन के अनुकूल नहीं हैं।

    इस निर्णय से PSL के बचे हुए मुकाबलों को लेकर अनिश्चितता बढ़ गई है, विशेषकर ऐसे समय में जब रावलपिंडी स्टेडियम पर हमले के बाद लीग पहले ही स्थगित की जा चुकी है।

    इस समय अनुमति देना जोखिमपूर्ण

    ECB के एक वरिष्ठ सूत्र ने समाचार एजेंसी ANI को बताया: "भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव को देखते हुए PSL के शेष मुकाबलों की मेजबानी को लेकर हम असमर्थ हैं। बड़ी संख्या में दक्षिण एशियाई प्रवासी आबादी के मद्देनज़र, किसी भी अप्रत्याशित घटना से बचने के लिए हम अतिरिक्त सावधानी बरत रहे हैं।"

    उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह निर्णय सुरक्षा मूल्यांकन और क्षेत्रीय स्थिरता को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

    PCB के वैकल्पिक प्रयास

    सूत्रों के अनुसार, PCB ने दोहा को वैकल्पिक स्थल के तौर पर प्रस्तावित किया है। बोर्ड के अधिकारी बचे हुए आठ मैचों के आयोजन के लिए कतर के क्रिकेट बोर्ड से बातचीत कर सकते हैं। हालांकि, वहां से भी अब तक कोई स्पष्ट मंजूरी नहीं मिली है।

    UAE और भारत के बीच घनिष्ठ संबंध

    UAE क्रिकेट बोर्ड के भारत के साथ मजबूत संबंधों की भूमिका भी इस फैसले में नजर आती है।

    • टी20 विश्व कप 2021 के कई मुकाबले UAE में आयोजित किए गए थे, जब भारत ने कोविड के कारण घरेलू आयोजन से हाथ खींचा था।
    • ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के कई आयोजन भी दुबई में हुए हैं।
    • ICC का मुख्यालय भी दुबई में स्थित है, और BCCI और ECB के बीच हाल के वर्षों में समन्वय बेहतर हुआ है।

    रावलपिंडी स्टेडियम क्षतिग्रस्त

    PSL के स्थगन का मुख्य कारण रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम पर मिसाइल हमले में हुई क्षति है। हमले में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन इंफ्रास्ट्रक्चर को गंभीर नुकसान पहुंचा, जिससे PSL को फिलहाल रोकना पड़ा।

    सैन्य कार्रवाई और IPL पर असर

    22 अप्रैल को पहलगाम हमले में 26 पर्यटकों की मौत के बाद भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत नियंत्रण रेखा पार कर आतंकी ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक की थी। इसके जवाब में पाकिस्तान की ओर से ड्रोन और मिसाइल हमलों की कोशिश की गई, जिन्हें भारतीय सुरक्षा बलों ने विफल कर दिया।

    इसी सुरक्षा वातावरण को देखते हुए, भारत में भी IPL को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया है। BCCI ने शुक्रवार को यह निर्णय खिलाड़ियों की सुरक्षा और प्रशंसकों की भावना को ध्यान में रखते हुए लिया।

    ये भी पढ़ें- पाकिस्तान को सिंधु समझौते पर वर्ल्ड बैंक से बड़ा झटका, कहा- यह सब बकवास है, हम कुछ नहीं कर सकते