Siraj And Joe Root Clash: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है. इंग्लैंड फिलहाल सीरीज में 2-1 से आगे है, और यह टेस्ट भारत के लिए “करो या मरो” जैसा हो गया है. लेकिन चौथे दिन एक ऐसी घटना घटी जिसने ना सिर्फ खेल को रोका, बल्कि हर दर्शक की नज़रें टीवी स्क्रीन पर टिका दीं.
इंग्लैंड के जो रूट और भारत के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज के बीच ऐसा टकराव हुआ कि मैदान पर अनजाना सन्नाटा छा गया. सिराज का फिटनेस ट्रैकर बैंड रूट के बल्ले से टकराकर उड़ गया.
क्या हुआ था मैदान पर?
तीसरे दिन का खेल जारी था. इंग्लैंड की पारी का 52वां ओवर सिराज फेंक रहे थे. जो रूट स्ट्राइक पर थे. ओवर की पांचवीं गेंद पर रूट ने फ्लिक शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद सीधा उनके पैड्स से टकराई. सिराज ने जोरदार एलबीडब्ल्यू की अपील की और इस दौरान जो रूट सिंगल के लिए दौड़ पड़े.
अपील करते हुए सिराज भी रूट की तरफ बढ़े, और दोनों खिलाड़ी पिच के बीचोंबीच टकरा गए. इस टकराव में रूट का बल्ला सिराज की कलाई पर बंधे फिटनेस बैंड से टकरा गया, जिससे बैंड उड़कर नीचे गिर गया. सिराज तुरंत झुककर बैंड उठाने लगे. हालांकि यह टूटा या नहीं, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. यह वाकया कुछ ही सेकंड में हुआ, लेकिन मैदान पर हैरानी और हंसी दोनों का माहौल बन गया.
अब मैच का हाल...
भारत ने पहली पारी में 358 रन बनाए थे. जवाब में इंग्लैंड ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए 669 रन ठोक डाले. भारत की दूसरी पारी की शुरुआत बेहद खराब रही, जायसवाल और साई सुदर्शन बिना खाता खोले पवेलियन लौटे. लेकिन इसके बाद केएल राहुल और शुभमन गिल की जोड़ी ने टीम इंडिया को संभाला. दोनों के बीच 174 रनों की नाबाद साझेदारी हो चुकी है. राहुल 87* और गिल 78* रन बनाकर क्रीज़ पर डटे हुए हैं. भारत अभी भी 137 रन पीछे है, लेकिन जिस अंदाज़ में बल्लेबाज़ी हो रही है, वो इस टेस्ट को अंतिम दिन तक खींच सकता है.
क्यों यह घटना चर्चा में है?
क्रिकेट के इतिहास में खिलाड़ी आपस में टकराते रहे हैं, लेकिन बल्ले से फिटनेस बैंड टूट जाना, ये दृश्य विरले ही देखने को मिलता है. यह घटना खेल की तेज़ गति और अप्रत्याशित मोड़ों को बखूबी दर्शाती है.
ये भी पढ़ें- बिहार को मालगाड़ी डिब्बा निर्माण कारखाना की सौगात दे सकते हैं पीएम मोदी, जानिए कैसे जगी ये उम्मीद