मंच पर आराम से खड़े थे तेजस्वी यादव, तभी पोडियम से टकराया ड्रोन, मचा हड़कंप, देखें वीडियो

    पटना के गांधी मैदान में 'वक्फ बचाओ, संविधान बचाओ' रैली के दौरान अचानक एक ड्रोन तेजस्वी यादव के पोडियम से टकरा गया, जिससे माहौल गरमागर्म हो गया.

    Drone hits podium during Tejashwi Yadav s rally in Gandhi Maidan
    Drone hits podium during Tejashwi Yadav s rally in Gandhi Maidan

    पटना के गांधी मैदान में 'वक्फ बचाओ, संविधान बचाओ' रैली के दौरान अचानक एक ड्रोन तेजस्वी यादव के पोडियम से टकरा गया, जिससे माहौल गरमागर्म हो गया. इस घटना के चलते तेजस्वी यादव बाल-बाल बच गए. यह नजारा तब सामने आया जब वे बड़े ही जोश से रैली को संबोधित कर रहे थे. हालांकि, इस अप्रत्याशित घटना के कारण उन्हें कुछ समय के लिए भाषण रोकना पड़ा. सुरक्षा कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए ड्रोन को तुरंत काबू में कर लिया.

    सुरक्षा में चूक या साजिश?

    यह घटना सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है. पटना पुलिस की एसपी सेंट्रल, दीक्षा ने पीटीआई से बातचीत में बताया कि इस घटना की गहन जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र प्रतिबंधित था और वहां ऐसी कोई वस्तु नहीं आनी चाहिए थी. रैली के दौरान पुलिस भीड़ नियंत्रण में व्यस्त थी, लेकिन यह मामला पूरी तरह से जांच के दायरे में है. फिलहाल किसी भी तरह की साजिश का कोई पुख्ता सबूत नहीं मिला है, पर सवाल उठना लाजिमी है कि क्या यह हादसा था या जानबूझकर कोई ऐसा कृत्य किया गया.

    "वक्फ कानून को कूड़ेदान में फेंकेंगे"

    रैली में तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर तीखे आरोप लगाए. उन्होंने वक्फ संपत्तियों पर अवैध कब्जा और मुस्लिम, पिछड़े तथा दलित वोटरों के अधिकारों को कमजोर करने की कोशिशों को गंभीर बताया. तेजस्वी ने साफ शब्दों में कहा कि वक्फ संशोधन कानून को पूरी तरह रद्द कर दिया जाएगा. उन्होंने यह भी वादा किया कि अगर महागठबंधन की सरकार सत्ता में आई तो वक्फ कानून को कूड़ेदान में फेंक दिया जाएगा.

    विपक्षी एकता का बड़ा मंच

    ‘वक्फ बचाओ, संविधान बचाओ’ सम्मेलन में पटना के गांधी मैदान में विपक्षी दलों के कई नेताओं ने हिस्सा लिया. यह रैली एकता का बड़ा उदाहरण थी, जिसमें विभिन्न राजनीतिक धड़ों ने केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ आवाज उठाई.

    ये भी पढ़ें: कांग्रेस की गोद में बैठा INDIA गठबंधन, लोकतंत्र की दे रहा दुहाई; राजगीर में विपक्ष पर गरजे चिराग पासवान