पंजाब के फिरोजपुर और अमृतसर में ड्रोन अटैक, एयर डिफेंस सिस्टम ने मार गिराया

    भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच, जम्मू, पंजाब और राजस्थान में पाकिस्तान की ओर से ड्रोन और मिसाइल हमले जारी हैं. पठानकोट, अमृतसर, फिरोजपुर, जम्मू, उधमपुर, नगरोटा और राजौरी जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में इन हमलों ने नागरिकों और सुरक्षा बलों की सुरक्षा को चुनौती दी है. फिरोजपुर में एक परिवार के घायल होने की भी खबर है.

    Drone attacks in Firozpur and Amritsar in Punjab shot down by air defense system
    Image Source: Bharat 24

    भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच, जम्मू, पंजाब और राजस्थान में पाकिस्तान की ओर से ड्रोन और मिसाइल हमले जारी हैं. पठानकोट, अमृतसर, फिरोजपुर, जम्मू, उधमपुर, नगरोटा और राजौरी जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में इन हमलों ने नागरिकों और सुरक्षा बलों की सुरक्षा को चुनौती दी है. फिरोजपुर में एक परिवार के घायल होने की भी खबर है.

    पठानकोट और अमृतसर में ड्रोन हमले

    पंजाब के पठानकोट और अमृतसर में पाकिस्तान की ओर से ड्रोन हमले किए गए. भारतीय सुरक्षा बलों ने इन ड्रोन को हवा में ही नष्ट कर दिया. अमृतसर में धमाकों की आवाजें सुनाई दीं और शहर में ब्लैकआउट कर दिया गया. सायरन की आवाजों ने नागरिकों में दहशत पैदा कर दी.

    जम्मू और राजस्थान में मिसाइल हमले

    जम्मू के नगरोटा और राजौरी क्षेत्रों में पाकिस्तान ने 15 से अधिक मिसाइलें दागीं. भारतीय सेना ने सभी मिसाइलों को हवा में नष्ट कर दिया. जम्मू में धमाकों की आवाजें सुनाई दीं और पूरे शहर में ब्लैकआउट कर दिया गया. राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों में भी ड्रोन गतिविधियाँ देखी गईं.

    सुरक्षा बलों की तत्परता और नागरिकों की सुरक्षा

    भारतीय सेना और वायुसेना ने इन हमलों का प्रभावी तरीके से जवाब दिया है. सुरक्षा बलों ने नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए हैं. नागरिकों से अपील की गई है कि वे अफवाहों से बचें और सुरक्षा निर्देशों का पालन करें.

    ये भी पढ़ें: नगरोटा में पाकिस्तान ने दागीं 15 से ज्यादा मिसाइलें, सेना ने हवा में ही कर दिया नेस्तनाबूद