नगरोटा में पाकिस्तान ने दागीं 15 से ज्यादा मिसाइलें, सेना ने हवा में ही कर दिया नेस्तनाबूद

    सीमा पार से उकसावे की नीति पर अड़ा पाकिस्तान एक बार फिर अपने नापाक मंसूबों पर उतर आया है। शुक्रवार रात पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में मिसाइल और ड्रोन हमले किए। सबसे पहले उड़ी सेक्टर के गोहालन गांव को निशाना बनाया गया, जिसका जवाब भारतीय सेना ने तत्काल और सटीक कार्रवाई से दिया।

    drone and missile attack jammu and kashmir india pakistan war
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Internet

    सीमा पार से उकसावे की नीति पर अड़ा पाकिस्तान एक बार फिर अपने नापाक मंसूबों पर उतर आया है। शुक्रवार रात पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में मिसाइल और ड्रोन हमले किए। सबसे पहले उड़ी सेक्टर के गोहालन गांव को निशाना बनाया गया, जिसका जवाब भारतीय सेना ने तत्काल और सटीक कार्रवाई से दिया। इसके बाद हालात तेजी से बिगड़े, जम्मू के नगरोटा, राजौरी और सांबा जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में धमाकों की गूंज सुनाई दी और पूरा जम्मू क्षेत्र हाई अलर्ट पर आ गया।

    हर मिसाइल को बनाया गया निशाना

    पाकिस्तान द्वारा नगरोटा की ओर दागी गईं 15 से अधिक मिसाइलें भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम द्वारा हवा में ही नष्ट कर दी गईं। सेना की मुस्तैदी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि भारतीय सीमा किसी भी घुसपैठ या हमला झेलने के लिए तैयार है। वहीं, राजौरी में पाकिस्तान का एक ड्रोन भी एयर डिफेंस यूनिट द्वारा मार गिराया गया है।

    जम्मू में ब्लैकआउट, सायरन की दहशत

    जम्मू और सांबा जिलों में एहतियातन ब्लैकआउट कर दिया गया, ताकि हवाई हमलों में कोई नागरिक या रणनीतिक ठिकाना निशाने पर न आए। इसी दौरान जम्मू एयरपोर्ट और शहर भर में सायरन बजने लगे, जिससे लोगों में दहशत का माहौल फैल गया।

    मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की अपील

    इस गंभीर स्थिति में जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा करते हुए जनता से संयम और सतर्कता की अपील की। उन्होंने लिखा कि “पूरे जम्मू में सायरन बज रहे हैं, ब्लैकआउट कर दिया गया है। कृपया घरों के अंदर रहें, सड़कों पर निकलने से बचें और किसी भी तरह की अफवाहों से सावधान रहें। हम सब मिलकर इस स्थिति से निपटेंगे।”