'आत्मनिर्भर भारत' की दिशा में एक और उपलब्धि, DRDO की बनी राइफल भारतीय सेना में शामिल

    DRDO made rifle included in Indian Army

    भारत ने रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में एक और मजबूत कदम बढ़ा दिया है. रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन यानी DRDO ने एक शानदार कार्बाइन गन बनाई है. पुणे स्थित आर्मामेंट रिसर्च एंड डेवलपमेंट एस्टैब्लिशमेंट (ARDE) के डिज़ाइन पर बनाया गया यह गन भारतीय सेना को खूब भा रही है.