UP Teacher Vacancy 2025: उत्तर प्रदेश में शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक बड़ी राहत और उम्मीद की खबर है. प्रदेश सरकार प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च शिक्षा के क्षेत्र में 50,000 से अधिक शिक्षकों के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने जा रही है. लंबे समय से लटकी इन भर्तियों को लेकर अब स्पष्ट संकेत मिले हैं कि प्रक्रिया जल्द शुरू होगी.
ड्राफ्ट तैयार कर रहा है कार्मिक विभाग
कार्मिक विभाग शिक्षक भर्ती के लिए अधियाचन (रिक्तियों का ब्यौरा) का प्रारूप तैयार कर रहा है. यह प्रारूप जैसे ही अंतिम रूप लेगा, उसे उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग को भेजा जाएगा. आयोग संबंधित विभागों बेसिक, माध्यमिक और उच्च शिक्षा से अनुमोदन मिलने के बाद भर्ती प्रक्रिया को गति देगा.
तीनों स्तरों पर होंगे शिक्षक नियुक्त
इन भर्तियों में प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक के लगभग 30,000 पद शामिल होंगे. अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में टीजीटी (Trained Graduate Teacher) और पीजीटी (Post Graduate Teacher) के 20,000 से अधिक पद होंगे. अशासकीय महाविद्यालयों में तकरीबन डेढ़ हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी होती. इस प्रकार, यह भर्ती प्रक्रिया प्रदेश भर के शैक्षणिक संस्थानों में योग्य शिक्षकों की कमी को दूर करेगी.
विवाद के बाद अब रास्ता साफ
हालांकि बीते महीनों में चयन आयोग और शिक्षा विभागों के बीच रिक्त पदों के अधियाचन को लेकर कई बार बैठकें हुईं, लेकिन प्रारूप को लेकर मतभेद बने रहे. अब विवाद समाप्त होने के बाद प्रक्रिया को अंतिम रूप देने की दिशा में तेजी से काम हो रहा है. माना जा रहा है कि प्रारूप तैयार होने में 1 महीना और अधियाचन मिलने में 2 महीने तक का वक्त लग सकता है.
टीजीटी-पीजीटी परीक्षाओं पर भी है निगाहें
आयोग के सूत्रों के मुताबिक, विज्ञापन वर्ष 2022 की टीजीटी और पीजीटी भर्तियों को लेकर भी स्थिति जल्द साफ हो सकती है. पीजीटी परीक्षा अगस्त के आखिरी सप्ताह में संभावित है. टीजीटी परीक्षा, जो पहले 21-22 जुलाई को प्रस्तावित थी, के टलने की संभावना है. दोनों परीक्षाएं कई बार स्थगित हो चुकी हैं, लेकिन अब प्रक्रिया को लेकर गंभीरता बढ़ी है और स्थायी निर्णय की संभावना है.
क्या करें अभ्यर्थी?
भर्ती का नोटिफिकेशन जारी होने से पहले, अभ्यर्थियों को संबंधित विषय की तैयारी को अंतिम रूप देना चाहिए. पूर्व वर्षों के प्रश्न पत्रों को हल करना चाहिए. चयन आयोग की वेबसाइट पर नवीनतम अपडेट चेक करते रहना चाहिए.
ये भी पढ़ें: यूपी में 24,000 पुलिस भर्ती पर बड़ा अपडेट, पहले भरेंगे दारोगा के 4,543 पद, फिर सिपाहियों की भर्ती होगी