अवैध प्रवासियों को अमेरिका छोड़ने पर मिलेंगे इतने रुपये, ट्रंप ने दिया ये ऑफर

    अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे प्रवासियों को अब पैसे देकर देश छोड़ने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. ट्रंप प्रशासन ने अपनी आव्रजन नीति को एक नई दिशा देते हुए घोषणा की है कि जो प्रवासी स्वेच्छा से अमेरिका छोड़ना चाहेंगे, उन्हें सरकार की ओर से $1,000 की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. इसके साथ ही उनकी यात्रा का खर्च भी सरकार उठाएगी.

    donald trump self deportation offer illegal aliens stimulus
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Internet

    अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे प्रवासियों को अब पैसे देकर देश छोड़ने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. ट्रंप प्रशासन ने अपनी आव्रजन नीति को एक नई दिशा देते हुए घोषणा की है कि जो प्रवासी स्वेच्छा से अमेरिका छोड़ना चाहेंगे, उन्हें सरकार की ओर से $1,000 की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. इसके साथ ही उनकी यात्रा का खर्च भी सरकार उठाएगी.

    इस योजना का उद्देश्य जबरन निर्वासन से बचते हुए कम लागत और कम टकराव के साथ अवैध प्रवासियों को स्वदेश लौटाना है. इस पहल की घोषणा होमलैंड सुरक्षा विभाग द्वारा की गई, जिसमें कहा गया कि जिन प्रवासियों ने CBP होम ऐप के ज़रिये स्वदेश लौटने की इच्छा जताई है, उन्हें हिरासत या निर्वासन की कठोर प्रक्रिया से गुजरना नहीं पड़ेगा.

    स्वेच्छा से जाना सबसे सस्ता और सुरक्षित रास्ता

    होमलैंड सुरक्षा विभाग की सचिव क्रिस्टी नोएम ने इस कदम को व्यवहारिक समाधान बताया है. उन्होंने कहा कि अगर आप अवैध रूप से अमेरिका में हैं, तो बिना गिरफ्तार हुए लौटने का यह सबसे अच्छा, सबसे सुरक्षित और किफायती तरीका है. उन्होंने कहा कि इस नई पहल के ज़रिये अवैध अप्रवासियों को आर्थिक सहायता, ट्रैवल प्लानिंग, और वापसी के लिए धन मुहैया कराया जाएगा.

    हर परिवार पर 10 लाख डॉलर तक की बचत

    ट्रंप के वरिष्ठ नीति सलाहकार स्टीफन मिलर का कहना है कि इस स्कीम से सरकारी संसाधनों की बचत होगी. उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि, हर अवैध विदेशी परिवार को हटाने से, मुफ्त कल्याण और सार्वजनिक सेवाओं पर होने वाले खर्च से औसतन 10 लाख डॉलर की बचत होती है.

    बता दें कि अवैध प्रवासियों को अमेरिका से बाहर निकालने के लिए ट्रंप प्रशासन सख्त कदम उठा रहा है. पिछले सप्ताह जारी आंकड़ों के मुताबिक, ट्रंप की वापसी के शुरुआती 100 दिनों में 66,000 से अधिक अवैध प्रवासियों को अमेरिका से बाहर निकाला जा चुका है.

    ये भी पढ़ें: UN चीफ गुटेरेस ने की पहलगाम हमले की निंदा, पाकिस्तान को लगाई फटकार, जानें क्या कहा?