नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत से आयात होने वाले कुछ उत्पादों पर 25 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगाने की घोषणा कर दी है. इसी के साथ अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए जाने वाला टैरिफ 50 प्रतिशत हो गया है. इस फैसले की वजह अमेरिका ने भारत द्वारा रूस से तेल आयात को बताया है. अमेरिका का कहना है कि भारत रूस से कच्चे तेल की खरीद बंद नहीं कर रहा, इसलिए यह कदम उठाया गया है. इस पर भारत के विदेश मंत्रालय ने स्पष्ट प्रतिक्रिया दी है. मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि, "हाल के दिनों में अमेरिका ने रूस से भारत के तेल आयात को निशाना बनाया है."
"अमेरिका का फैसला अन्यायपूर्ण और तर्कहीन"
डोनाल्ड ट्रंप के 25 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ के फैसले पर भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा, "अमेरिका का फैसला पूरी तरह अनुचित, अन्यायपूर्ण और तर्कहीन है. भारत ने अमेरिका के इस कदम को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है और कहा कि दुनिया के कई अन्य देश भी अपने हित में ऐसे ही कदम उठा रहे हैं, लेकिन सिर्फ भारत को टारगेट किया जा रहा है. भारत अपने हितों की रक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठाएगा."
विदेश मंत्रालय ने कहा है कि, "हम पहले ही इन मुद्दों पर अपना रुख स्पष्ट कर चुके हैं. हमने बताया है कि रूस से इंपोर्ट करने की वजह है जो बाजार से जुड़ी हुई है. यह हमारे 140 करोड़ लोगों की ऊर्जा सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए जरूरी है और भारत वही कर रहा है जो उसकी जरूरत है. यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि अमेरिका ने ऐसे कदम उठाए हैं और भारत पर अतिरिक्त शुल्क लगाए हैं, जबकि कई अन्य देश भी अपने-अपने राष्ट्रीय हितों को ध्यान में रखते हुए इसी प्रकार के निर्णय ले रहे हैं."
27 अगस्त से लागू होगा आदेश
ट्रंप द्वारा साइन किए गए कार्यकारी आदेश के मुताबिक, नया टैरिफ 27 अगस्त 2025 से प्रभावी होगा. हालांकि, राहत की बात यह है कि 27 अगस्त से पहले भारत से रवाना हुए सामान और 17 सितंबर से पहले अमेरिका पहुंचने वाले माल को इस टैरिफ से छूट मिलेगी.
सीधे तौर पर रूस से खरीद पर चेतावनी
ट्रंप के टैरिफ बढ़ाने के आदेश में साफ कहा गया है कि यदि कोई भी देश सीधे तौर पर रूस से तेल खरीदना जारी रखता है, तो उसे भी इसी तरह की सख्त आर्थिक कार्रवाई झेलनी पड़ सकती है. ट्रंप का कहना है कि रूस से ईंधन की खरीद सीधे तौर पर वॉर मशीन को समर्थन देने जैसा है.
ये भी पढ़ें: अमेरिका ने भारत पर लगाया 25% एक्स्ट्रा टैरिफ, रूसी तेल खरीदने पर बुरी तरह बौखलाए ट्रंप