युद्धविराम का ऐलान, भारत और पाकिस्तान सीजफायर के लिए तैयार; दोनों देशों ने दी जानकारी

    भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनावपूर्ण स्थिति के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा दावा किया है. ट्रंप ने दावा किया है कि उनकी दखलंदाजी के चलते भारत-पाकिस्तान सीजफायर के लिए तैयार हो गया है. 

    donald trump claimed that india pakistan is ready for immediate ceasefire
    File Image Source ANI

    सीमा पर गोलीबारी, मिसाइल हमले और सैन्य कार्रवाई के बीच अब एक बड़ी राहत भरी खबर सामने आई है. भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम को लेकर सहमति बन गई है. इस पर मुहर खुद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लगाई है. ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ सोशल' पर इसकी पुष्टि की. 

    राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने पोस्ट में लिखा, '"संयुक्त राज्य अमेरिका की मध्यस्थता में एक लंबी रात की बातचीत के बाद मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान पूर्ण और तत्काल युद्धविराम पर सहमत हो गए हैं. दोनों देशों को बधाई."

    पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने भी अपने आधिकारिक 'एक्स' अकाउंट से इस युद्धविराम की पुष्टि की. उन्होंने लिखा कि पाकिस्तान और भारत ने "तत्काल प्रभाव से संघर्ष विराम" पर सहमति जता दी है.

    अमेरिकी विदेश सचिव ने क्या कहा?

    अमेरिकी विदेश सचिव ने कहा कि उपराष्ट्रपति जेडी वांस और मैंने भारत और पाकिस्तान के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बातचीत की है, जिनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शहबाज शरीफ, विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर, सेना प्रमुख असीम मुनीर, और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और असीम मलिक शामिल हैं. मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान की सरकारों ने तत्काल युद्धविराम पर सहमति जताई है और एक निष्पक्ष स्थान पर व्यापक मुद्दों पर वार्ता शुरू करने का निर्णय लिया है. हम प्रधानमंत्री मोदी और शरीफ की दूरदर्शिता, विवेकशीलता और शांतिपूर्ण रास्ता चुनने में प्रदर्शित राजनयिक समझदारी की सराहना करते हैं.

    भारत और पाकिस्तान के बीच गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने का फैसला दोनों देशों के बीच सीधे तौर पर हुआ है. पाकिस्तान के डीजीएमओ ने आज दोपहर फोन पर बातचीत की जिसके बाद चर्चा हुई और सहमति बनी. किसी अन्य मुद्दे पर किसी अन्य स्थान पर बातचीत करने का कोई निर्णय नहीं हुआ है.