पाकिस्तान से तेल समझौते की तैयारी में अमेरिका, भारत पर टैरिफ लगाने के बाद ट्रंप का बड़ा फैसला

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर वैश्विक व्यापार मंच पर हलचल मचा दी है. भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा के कुछ ही समय बाद, उन्होंने पाकिस्तान के साथ एक नई ऊर्जा साझेदारी का ऐलान कर दिया है.

    Donald Trump announce trade deal with pakistan will sell oil
    Image Source: Social Media

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर वैश्विक व्यापार मंच पर हलचल मचा दी है. भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा के कुछ ही समय बाद, उन्होंने पाकिस्तान के साथ एक नई ऊर्जा साझेदारी का ऐलान कर दिया है. इस समझौते के तहत अमेरिका और पाकिस्तान मिलकर पाकिस्तान के भीतर मौजूद तेल भंडारों को खोजने और विकसित करने की दिशा में काम करेंगे.

    ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ’ पर पोस्ट करते हुए कहा, “हमने अभी-अभी पाकिस्तान के साथ एक नया समझौता किया है, जिसके तहत दोनों देश पाकिस्तान में विशाल तेल संसाधनों को विकसित करने के लिए साझेदारी करेंगे. वर्तमान में, हम उस अमेरिकी तेल कंपनी के चयन की प्रक्रिया में हैं जो इस परियोजना की अगुवाई करेगी. और कौन जाने, शायद एक दिन पाकिस्तान भारत को भी तेल बेचे.”

    भारत पर टैरिफ के बाद पाकिस्तान को प्राथमिकता?

    यह घोषणा ऐसे समय में आई है जब ट्रंप प्रशासन ने भारत पर कई अहम प्रतिबंधों और टैरिफ का ऐलान किया है. इनमें 25 प्रतिशत आयात शुल्क के साथ-साथ रूस से तेल और हथियार खरीदने पर दंडात्मक पेनल्टी शामिल हैं. इस पृष्ठभूमि में पाकिस्तान के साथ अमेरिका की बढ़ती ऊर्जा साझेदारी को रणनीतिक समीकरणों में नए बदलाव के रूप में देखा जा रहा है.

    व्हाइट हाउस में चल रहा व्यापारिक समझौतों का दौर

    अपने पोस्ट में ट्रंप ने आगे लिखा, “व्हाइट हाउस में इन दिनों हम व्यापारिक समझौतों को लेकर बेहद सक्रिय हैं. मैंने हाल ही में कई देशों के नेताओं से बातचीत की है और उनमें से अधिकांश अमेरिका को प्रसन्न देखना चाहते हैं.” उन्होंने यह भी बताया कि वे दक्षिण कोरिया के व्यापार प्रतिनिधियों से मुलाकात करने वाले हैं. उल्लेखनीय है कि दक्षिण कोरिया इस समय अमेरिका के 25 प्रतिशत टैरिफ के दायरे में है, लेकिन अब वह इसे कम करने के लिए प्रस्ताव दे रहा है.

    दुनियाभर से मिल रहे टैरिफ में रियायत के प्रस्ताव

    ट्रंप ने कहा, “कई देशों ने अब अमेरिका को टैरिफ में राहत देने के प्रस्ताव भेजे हैं. इससे अमेरिका के व्यापार घाटे को कम करने में मदद मिलेगी और हम उचित समय पर इस पूरी प्रक्रिया पर एक विस्तृत रिपोर्ट जारी करेंगे.” उन्होंने पोस्ट के अंत में अपने ट्रेडमार्क अंदाज़ में लिखा  “अमेरिका को फिर से महान बनाएं.”
     

    यह भी पढ़ें: भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ, आखिर क्यों बौखलाए हुए हैं ट्रंप? रूस से है खास कनेक्शन!