हाल ही में मलेशिया में हुए अपने कॉन्सर्ट के दौरान सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने कई संवेदनशील मुद्दों पर खुलकर बातचीत की. उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले, अपनी फिल्म ‘सरदारजी 3’ में पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर की भूमिका और हाल ही में भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी. दिलजीत ने बताया कि उनकी फिल्म की शूटिंग उस समय पूरी हो चुकी थी जब भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच हो रहा था.
दिलजीत ने कहा कि उनके पास सोशल मीडिया और मीडिया में उठाए गए सवालों के जवाब थे, लेकिन उन्होंने चुप्पी बनाए रखी. उनका मानना है कि हर बात पर जवाब देना जरूरी नहीं होता. उन्होंने अपने फैंस को समझाया कि आलोचना या नकारात्मकता को अपने दिल पर नहीं लेना चाहिए. दिलजीत ने कहा, "मैंने ज़िंदगी से यही सीखा है कि आप हर बात का जवाब नहीं देते, इसलिए मैंने कुछ नहीं कहा."
पहलगाम आतंकी हमले पर जताया गहरा दुख
दिलजीत ने 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले पर गहरा दुख व्यक्त किया. इस हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे. उन्होंने कहा कि वे हमेशा आतंकवादियों को सख्त सजा की दुआ करते हैं. उन्होंने साफ किया कि उनकी फिल्म ‘सरदारजी 3’ इस घटना से पहले पूरी हो चुकी थी और क्रिकेट मैच भी उसके बाद खेला गया.
पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की भूमिका पर विवाद
दिलजीत ने बताया कि फिल्म ‘सरदारजी 3’ में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के शामिल होने के कारण उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. फिल्म में नीरू बाजवा, गुलशन ग्रोवर और सपना पब्बी भी प्रमुख भूमिका में हैं. अमर हुंदल के निर्देशन में बनी यह फिल्म 27 जून को विदेशों में रिलीज हुई थी.
भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव की बात
दिलजीत ने कहा कि पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया था. 7 मई को भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकवादी ठिकानों पर हवाई हमले किए. इसके बाद कई पाकिस्तानी कलाकारों और हानिया के सोशल मीडिया अकाउंट भारत में प्रतिबंधित कर दिए गए.
एशिया कप मैच में पाकिस्तान का विरोध
14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान के बीच खेले गए एशिया कप मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से हराया. यह दोनों देशों के बीच पहली बार मुकाबला था, जो पहलगाम हमले के बाद हुआ. हालांकि, विरोधी टीम ने भारत के खिलाड़ियों को अभिवादन करने से इनकार किया. इस पर दिलजीत ने मीडिया की आलोचना की और कहा कि पंजाबी और सिख समुदाय कभी भी अपने देश के खिलाफ नहीं हो सकते.
मीडिया और आलोचना पर दिलजीत की प्रतिक्रिया
दिलजीत ने बताया कि उन्होंने कई सवालों का जवाब अपने अंदर रखा क्योंकि वे किसी भी विवाद या बकवास में नहीं फंसना चाहते थे. उन्होंने फैंस से आग्रह किया कि वे नकारात्मकता को अपने ऊपर हावी न होने दें.
देशभक्ति और परिवार के प्रति जिम्मेदारी
इस पूरे संवाद में दिलजीत ने यह स्पष्ट किया कि वे हमेशा अपने देश के प्रति सम्मान रखते हैं. वे अपनी फिल्मों में सही कलाकारों को चुनते हैं और अपने परिवार और फैंस के लिए जिम्मेदार बने रहते हैं. उनकी सोच है कि आलोचना को अपने दिल पर नहीं लेना चाहिए और सही वक्त पर जवाब देना ही बेहतर होता है.
यह भी पढ़ें: एलिमनी पर धनश्री वर्मा ने तोड़ी चुप्पी, कहां- लोग जो कहते हैं वो गलत है