एलिमनी पर धनश्री वर्मा ने तोड़ी चुप्पी, कहां- लोग जो कहते हैं वो गलत है

    रिएलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ के हालिया एपिसोड में एक भावुक और निजी पल तब सामने आया जब डांसर और डिजिटल क्रिएटर धनश्री वर्मा ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खुलकर बात की. शो के दौरान जब होस्ट आदित्य नारायण ने धनश्री से उनके तलाक को लेकर सीधा सवाल पूछा, तो उन्होंने बिना झिझक जवाब दिया और कई चल रही अफवाहों पर भी विराम लगाया.

    Dhanashree open up on her relationship at rise and fall show
    Image Source: Social Media

    रिएलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ के हालिया एपिसोड में एक भावुक और निजी पल तब सामने आया जब डांसर और डिजिटल क्रिएटर धनश्री वर्मा ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खुलकर बात की. शो के दौरान जब होस्ट आदित्य नारायण ने धनश्री से उनके तलाक को लेकर सीधा सवाल पूछा, तो उन्होंने बिना झिझक जवाब दिया और कई चल रही अफवाहों पर भी विराम लगाया.


    आदित्य नारायण ने जब पूछा, “तलाक हुए कितना टाइम हो गया?” तो धनश्री ने शांति से कहा, “लगभग एक साल.” इस पर कुब्रा सेत ने टिप्पणी की, “बहुत जल्दी मिल गया तुम लोगों को तलाक,” जिस पर धनश्री ने स्पष्ट कहा, “क्योंकि हम दोनों ही तलाक चाहते थे. धनश्री ने एलिमनी से जुड़ी बातों को भी खारिज करते हुए कहा कि, “जब लोग एलिमनी की बात करते हैं, तो वो गलत है. ये हमारी आपसी सहमति से लिया गया फैसला था.”

    मैं चुप हूं, इसका मतलब ये नहीं कि कोई कुछ भी कहे

    शो में बातचीत के दौरान धनश्री ने कहा कि वो सोशल मीडिया पर या सार्वजनिक तौर पर सफाई नहीं देतीं, क्योंकि उन्होंने अपने माता-पिता से सीखा है कि जवाब उन्हीं को देना चाहिए जो आपके अपने हैं. मैं कुछ बोल नहीं रही हूं, इसका मतलब ये नहीं कि आप कुछ भी बोलते रहो. मेरे मां-बाप ने मुझे यही समझाया है कि उन्हें ही एक्सप्लेनेशन दो जो तुम्हारे अपने हैं.

    शादी और रिश्ते की टाइमलाइन

    शादी को लेकर आदित्य के एक और सवाल “शादी कितने साल चली?” पर धनश्री ने जवाब दिया, “चार साल.” इसके बाद कुब्रा सेत ने पूछा, “शादी से पहले कितने समय तक डेट किया था?” तो धनश्री ने बताया, “करीब 6-7 महीने.” जो बात फैलाई जा रही थी, वो सब गलत है. शो के एक और कंटेस्टेंट नयनदीप रक्षित ने जब धनश्री से अफवाहों पर प्रतिक्रिया न देने को लेकर सवाल किया, तो उन्होंने भावुक होकर जवाब दिया. “जब ये सब होते हुए देखते हो न, तब तकलीफ होती है क्योंकि इसकी जरूरत नहीं थी. मैं बस इतना कह सकती हूं कि कुछ भी सच नहीं है. सबसे ज्यादा दुख इस बात का हुआ कि ये सब फैलाया क्यों गया? लेकिन मैंने फिर भी हमेशा सम्मान बनाए रखा, क्योंकि मेरे संस्कार मुझे यही सिखाते हैं.”

    इंसानी भावनाओं की झलक

    इस एपिसोड में धनश्री वर्मा ने न केवल अपने व्यक्तिगत जीवन की सच्चाई साझा की, बल्कि यह भी दिखाया कि कैसे एक पब्लिक फिगर होते हुए भी वह निजी मर्यादाओं को बरकरार रखती हैं. उनकी यह साफगोई और आत्मसम्मान की भावना दर्शकों को छू गई.

    यह भी पढ़ेंः इस बार भी वीकेंड के वार से नदारद रहेंगे सलमान खान...फराह खान की अदालत में होगा इंसाफ!