मेट गाला इवेंट में शकीरा की ड्रेस के साथ ऐसा क्या हुआ, दिलजीत बोले- सपना टूट गया

    Met Gala 2025: पंजाबी म्यूजिक और बॉलीवुड के चहेते स्टार दिलजीत दोसांझ ने इस साल के Met Gala 2025 में अपनी धमाकेदार मौजूदगी दर्ज करवाई. दिलजीत ने न सिर्फ फैशन के इस सबसे बड़े मंच पर अपने पंजाबी लुक से सभी का ध्यान खींचा, बल्कि अब उन्होंने इस ग्लैमरस इवेंट का बिहाइंड द सीन वीडियो भी अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है.

    Diljit Dosanjh shares shakira behind the scenes at met gala event 2025
    Image Source: Social Media

    Met Gala 2025: पंजाबी म्यूजिक और बॉलीवुड के चहेते स्टार दिलजीत दोसांझ ने इस साल के Met Gala 2025 में अपनी धमाकेदार मौजूदगी दर्ज करवाई. दिलजीत ने न सिर्फ फैशन के इस सबसे बड़े मंच पर अपने पंजाबी लुक से सभी का ध्यान खींचा, बल्कि अब उन्होंने इस ग्लैमरस इवेंट का बिहाइंड द सीन वीडियो भी अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है. इस 13 मिनट के वीडियो में दिलजीत की तैयारियों, उनके आत्मविश्वास और इवेंट के दौरान हुई कुछ दिलचस्प घटनाओं की झलक मिलती है, जिसमें शकीरा की वॉर्डरोब इमरजेंसी भी शामिल है.

    पगड़ी पहनने वाला ही असली महाराजा है 

    वीडियो की शुरुआत दिलजीत के एक बयान से होती है, जिसमें वह एक रिपोर्टर को बताते हैं कि उनके लिए महाराजा कौन है. “मेरे हिसाब से जो पगड़ी पहनता है, वही असली महाराजा होता है.” यह बयान न केवल उनके पंजाबी कल्चर के प्रति गर्व को दर्शाता है, बल्कि इस बात की भी झलक देता है कि उन्होंने Met Gala में अपने रूट्स को कितनी खूबसूरती से रिप्रजेंट किया.

    रेड कार्पेट पर पंजाबी आत्मविश्वास

    दिलजीत अपनी टीम के साथ आउटफिट को लेकर डिटेल प्लानिंग करते हैं. वह बोलते हैं, सबसे अच्छा हमारा ही होगा.  वह यह भी बताते हैं कि चाहे वह स्टेज पर हों या किसी इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर, उनका लुक हमेशा पंजाबी फ्लेवर से भरपूर होता है. Met Gala में भी उन्होंने पंजाब को रेड कार्पेट पर लाने की पूरी कोशिश की.

    शकीरा की ड्रेस बनी देरी की वजह

    वीडियो में एक मजेदार पल तब आता है जब दिलजीत बताते हैं कि शकीरा की वजह से उनका टाइम टेबल बिगड़ गया. शकीरा की इमरजेंसी की वजह से हमारा शेड्यूल बिगड़ गया. लेकिन कोई बात नहीं, हिप्स डोंट लाई. दरअसल, शकीरा की ड्रेस का ज़िपर टूट गया था, जिसकी वजह से उनका और दिलजीत का फोटोशूट लेट हो गया. हालांकि दिलजीत इसे हल्के-फुल्के अंदाज में लेते हैं और अपनी हाज़िरजवाबी से माहौल को हल्का बना देते हैं.

    प्रियंका और शकीरा के साथ शानदार पोज़

    वीडियो के आखिर में दिलजीत को शकीरा, प्रियंका चोपड़ा और अन्य इंटरनेशनल सितारों के साथ पोज़ देते हुए देखा जा सकता है. दिलजीत का आत्मविश्वास और देसी अंदाज़ इस पूरे वीडियो की खास बात है.
     

    यह भी पढ़ें: 'नोट में भारत माता की फोटो लगाओ', महात्मा गांधी पर मशहूर सिंगर ने की विवादित टिप्पणी