भारतीय सिनेमा में स्पाइ थ्रिलर की दुनिया हमेशा से रोमांचक रही है, लेकिन आदित्य धर की हाल ही में रिलीज़ हुई एक्शन फिल्म ‘धुरंधर’ ने इस जॉनर में एक नई ऊर्जा भर दी है. रिलीज़ के बाद से ही सिनेमाघरों में फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. रणवीर सिंह की दमदार मौजूदगी ने दर्शकों को सीट से बांधे रखा है, वहीं स्टारकास्ट की परफॉर्मेंस ने फिल्म की ताकत को कई गुना बढ़ा दिया है.
फिल्म में रणवीर के साथ अक्षय खन्ना, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल, संजय दत्त और सारा अर्जुन जैसे शानदार कलाकार शामिल हैं, लेकिन हैरानी की बात यह है कि सोशल मीडिया पर सबसे ज़्यादा चर्चा अक्षय खन्ना की हो रही है. उनकी एंट्री से लेकर आखिरी सीन तक, अक्षय ने दर्शकों को पूरी तरह अपना दीवाना बना दिया है.
अक्षय खन्ना का रहमान डकैत अवतार बना फिल्म की धड़कन
फिल्म में अक्षय खन्ना रहमान डकैत के किरदार में दिखाई देते हैं. एक ऐसा रोल जो जितना खतरनाक है, उतना ही करिश्माई और रहस्यमयी भी. उनकी स्क्रीन प्रेज़ेंस ने दर्शकों को चौंका दिया है. सोशल मीडिया पर उनकी परफॉर्मेंस को लेकर ऐसे रिएक्शन मिल रहे हैं मानो उन्होंने पूरी फिल्म को अकेले अपने कंधों पर उठा लिया हो. दर्शक साफ कह रहे हैं कि वे केवल अक्षय खन्ना को देखने के लिए टिकट खरीदकर थिएटर जा रहे हैं. रहमान की एंट्री वाला सीन लगातार वायरल हो रहा है और कई फैंस इस किरदार को अक्षय की करियर-डिफाइनिंग परफॉर्मेंस बता रहे हैं.

फराह खान भी हुई अक्षय की एक्टिंग की दीवानी
फिल्म में रहमान की एंट्री एक गाने के साथ होती है, जो रिलीज़ होते ही फैंस के बीच सनसनी बन गया. इसी सीन की वजह से अब फराह खान भी अक्षय खन्ना की प्रशंसक बन गई हैं. फराह ने एक मज़ेदार एडिटेड वीडियो शेयर किया है, जिसमें ऊपर धुरंधर के रहमान बने अक्षय खन्ना और नीचे तीस मार खान में अक्षय कुमार का सीन दिखाया गया है. वीडियो के ऊपर लिखा है.
धुरंधर में रहमान डकैत को देखने के बाद हर कोई…
और क्लिप के आखिर में फराह खान का कमेंट सबकी नजरें खींच लेता है. अक्षय खन्ना ऑस्कर डिज़र्व करते हैं. उनके इस रिएक्शन ने अक्षय के फैंस के बीच उत्साह और बढ़ा दिया है. रणवीर सिंह की चमक और ऑडियंस का जोरदार रिस्पॉन्स. हालांकि अक्षय खन्ना चर्चा में हैं, लेकिन रणवीर सिंह के एक्शन और इमोशनल इंटेंसिटी ने फिल्म को एक अलग स्तर पर पहुंचा दिया है. क्रिटिक्स और दर्शकों ने रणवीर की परफॉर्मेंस को उनकी बेस्ट फिल्मों में से एक बताया है. फिल्म की रफ्तार, कहानी का टेंशन और सिनेमैटिक प्रेजेंटेशन दर्शकों को पूरे समय बांधे रखते हैं. यही वजह है कि रिलीज़ के बाद से टिकट खिड़कियों पर लंबी कतारें देखी जा रही हैं.
सीक्वल को लेकर हुआ बड़ा खुलासा
धुरंधर के आखिर में ही निर्देशक आदित्य धर ने यह साफ कर दिया कि कहानी यहीं खत्म नहीं होने वाली. फिल्म को जिस तरह क्लिफहैंगर पर छोड़ा गया है, उससे दर्शकों के बीच अगली कड़ी को लेकर जबरदस्त उत्सुकता पैदा हो गई है. मेकर ने आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी है कि ‘धुरंधर पार्ट 2’ अगले साल, 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगा. फैंस पहले ही सोशल मीडिया पर कह चुके हैं कि अगर सीक्वल में अक्षय खन्ना दोबारा रहमान के तौर पर नजर आए, तो ये फिल्म और भी बड़े पैमाने पर धमाल मचाएगी.
यह भी पढ़ें: Mohit Chauhan Health Update: पैर फिसला और स्टेज पर गिर पड़े सिंगर मोहित चौहान, जानें क्या है वायरल वीडियो का सच