Mohit Chauhan Health Update: देश के टॉप सिंगर्स में शुमार मोहित चौहान इन दिनों अपने लाइव कॉन्सर्ट्स को लेकर सुर्खियों में हैं. भोपाल के AIIMS में आयोजित एक खास म्यूज़िकल नाइट में उन्होंने अपनी जादुई आवाज़ से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. ‘साड्डा हक’, ‘तुम से ही’, ‘इलाही’, ‘अभी कुछ दिनों से’ जैसे उनके सुपरहिट गानों ने पूरे माहौल को रोमांचित कर दिया. लेकिन इसी दौरान एक ऐसा पल आया जिसने दर्शकों के दिलों की धड़कनें बढ़ा दीं मोहित चौहान अचानक स्टेज पर फिसलकर गिर पड़े.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिख रहा है कि मोहित ‘नादान परिंदे’ गाते हुए दर्शकों से बातचीत करने के लिए आगे बढ़ रहे थे. जैसे ही उन्होंने स्टेज लाइट्स की तरफ कदम रखा, उनका पैर एक लाइट इक्विपमेंट में उलझ गया और वे सीधे नीचे गिर पड़े. यह देखकर दर्शक घबरा गए और कई लोगों ने सोशल मीडिया पर उनकी सेहत को लेकर चिंता जताई. कॉन्सर्ट टीम और मेडिकल स्टाफ तुरंत स्टेज पर पहुंचे. चूंकि कार्यक्रम AIIMS परिसर में हो रहा था, इसलिए डॉक्टरों ने मौके पर ही उनकी जांच की. थोड़े समय के लिए शो रोका गया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई.
घटना पर मोहित ने अभी तक नहीं दिया कोई बयान
इस गिरने की घटना के बाद भी मोहित चौहान ने कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है. हालांकि उनका हालिया इंटरव्यू चर्चा में है जिसमें उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और म्यूज़िक इंडस्ट्री के बदलते ट्रेंड पर खुलकर बात की. बॉलीवुड बबल से बात करते हुए मोहित ने रीमिक्स कल्चर की आलोचना करते हुए कहा कि आज गानों को कलात्मकता के बजाय बिजनेस के लिए बदला जाता है. उनके शब्दों में “रीमिक्स का कोई मतलब नहीं है. एक गाने की आत्मा उसके ओरिजिनल रूप में ही होती है. बीट बदल देने या शहनाई जोड़ देने से गाना नया नहीं हो जाता.” उन्होंने कहा कि आज के दौर में रीमिक्स सिर्फ कमर्शियल स्ट्रैटेजी बनकर रह गए हैं, जबकि कलाकार की असली नीयत और रचनात्मकता पीछे छूट जाती है.
मोहित चौहान रोमांटिक आवाज़ का पर्याय
मोहित चौहान भारतीय संगीत जगत में वह नाम है जिसने अपनी soulful singing से लाखों दिलों को छुआ है. ‘रंग दे बसंती’, ‘तमाशा’, ‘जब तक है जान’. जैसी फिल्मों के उनके गाने आज भी लोगों की प्लेलिस्ट का हिस्सा हैं. अपनी इंडी म्यूजिक जर्नी की शुरुआत ‘सिल्क रूट’ बैंड से करने वाले मोहित आज भी अपनी अनोखी आवाज़ और भावनात्मक अंदाज़ के लिए फैंस के फेवरेट हैं. एक गायक के अलावा वे एक्टिंग और एनिमल वेलफेयर से जुड़ी गतिविधियों में भी सक्रिय रहते हैं.
यह भी पढ़ें: कौन था रहमान डकैत? धुरंधर में जिसका किरदार निभाकर छा गए अक्षय खन्ना, खौफनाक कहानी जान कांप उठेगा कलेजा