बॉलीवुड के दिग्गज सितारों की बात हो और धर्मेंद्र का नाम न आए, ऐसा हो ही नहीं सकता. 60 के दशक में पर्दे पर कदम रखने वाले धर्मेंद्र जितने बड़े स्टार बने, उतनी ही चर्चा उनकी ऑफ-स्क्रीन लाइफस्टाइल की भी होती रही.
दमदार एक्शन, दिलकश अंदाज़ और अपनी बिंदास आदतों के लिए जाने जाने वाले धर्मेंद्र ने कभी नहीं छिपाया कि उन्हें शराब पीना पसंद था. पर वही आदत उनके बेटे सनी देओल के लिए बिल्कुल उलट साबित हुई और यह बात खुद धर्मेंद्र ने सालों पहले एक इंटरव्यू में स्वीकार की थी.
‘सनी ने मेरी गलतियों को देखकर खुद को सँभाला’
1983 में जब सनी देओल अपनी पहली फिल्म बेताब से इंडस्ट्री में कदम रखने वाले थे, तब धर्मेंद्र ने एक इंटरव्यू में कुछ ऐसी बातें कही थीं, जिनसे उनकी पिता की चिंता साफ झलकती थी. उन्होंने कहा था कि सनी ने उनकी हर गलती से सीख ली है. धर्मेंद्र के शब्दों में वह न स्मोकिंग करता है, न शराब पीता है… शायद इसलिए क्योंकि उसने मेरी जिंदगी से समझ लिया कि इन आदतों में कोई भलाई नहीं है. धर्मेंद्र का मानना था कि उनकी अपनी कमज़ोरियां ही सनी को इनसे दूर रखती थीं. उन्हें लगता था कि सनी ने बचपन में जो देखा, उसने उसे एक मजबूत और अनुशासित इंसान बनाया.
जब पिता को शराब पीते देखकर सनी की आंखों में दिखती थी तकलीफ
इसी इंटरव्यू में धर्मेंद्र ने यह भी कबूल किया था कि जब भी वे अपने बेटों के सामने ड्रिंक लेते थे, तो सनी देओल के चेहरे पर उन्हें दर्द दिखता था. उन्होंने कहा था. “सनी मुझे नशे में देखकर बहुत हर्ट होता था. वह कुछ कहता तो नहीं था, लेकिन उसके चेहरे पर जो दर्द था… वह मुझे ग्लानि देता था. धर्मेंद्र ने यह भी जोड़ा कि बॉबी उनसे डांटकर समझा देता था. पापा, ये मत कीजिए पर सनी हमेशा चुप रहते थे. उनकी चुप्पी ही धर्मेंद्र को भीतर तक झकझोरती थी.
‘सनी कभी किसी अफेयर में नहीं पड़ेंगे’
उसी बातचीत में धर्मेंद्र ने एक और बड़ा दावा किया था उन्होंने कहा कि जैसे शराब और स्मोकिंग से सनी दूर रहते हैं, वैसे ही वे अफेयर्स से भी दूर रहेंगे.धर्मेंद्र के अनुसारअफेयर्स किसी का भला नहीं करते… काम में रुकावट डालते हैं. सनी यह समझते हैं, इसलिए वह इससे दूर ही रहेंगे.यह बात उस दौर में कही गई जब धर्मेंद्र खुद अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में थे. पहली पत्नी प्रकाश कौर से तलाक न लेकर हेमा मालिनी से शादी करना और फिर बच्चे होना, ये सब तब काफी चर्चा में रहा था.
अब बस यादें रह गईं—89 की उम्र में कह गए अलविदा
24 नवंबर को धर्मेंद्र ने 89 वर्ष की उम्र में मुंबई में अंतिम सांस ली. पीछे छूट गए उनका परिवार—सनी, बॉबी, अजीता, विजेता, ईशा, अहाना—और उनकी दो पत्नियां प्रकाश कौर और हेमा मालिनी.एक ऐसा विरासत छोड़कर, जो हमेशा बॉलीवुड की सबसे चमकदार और भावुक कहानियों में गिनी जाएगी.
यह भी पढ़ें: जय-वीरु की जोड़ी टूटी तो...भावुक हुए अमिताभ बच्चन, सोशल मीडिया पर शेयर किया इमोशनल पोस्ट