MP के धार में दिल दहला देने वाली वारदात! मां के सामने 5 साल के मासूम का सिर धड़ से किया अलग

    Dhar Crime News: मध्य प्रदेश के धार जिले के कुक्षी थाना क्षेत्र के अली गांव से एक ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसने हर किसी के दिल को झकझोर कर रख दिया है. यहां एक पांच साल के मासूम बच्चे की निर्मम हत्या कर दी गई.

    Dhar Madman kills 5 year old child in front of mother
    Image Source: Freepik

    Dhar Crime News: मध्य प्रदेश के धार जिले के कुक्षी थाना क्षेत्र के अली गांव से एक ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसने हर किसी के दिल को झकझोर कर रख दिया है. यहां एक पांच साल के मासूम बच्चे की निर्मम हत्या कर दी गई. यह घटना न सिर्फ पीड़ित परिवार बल्कि पूरे इलाके के लोगों के लिए सदमे की वजह बनी हुई है.

    घर के अंदर घुसकर की गई बेरहमी

    जानकारी के अनुसार, 25 वर्षीय आरोपी महेश बाइक पर सवार होकर बिना किसी वजह के कालू सिंह के घर में घुस गया. उसके पास एक नुकीला हथियार था, जिससे उसने मासूम विकास पर अचानक हमला कर दिया. वार इतना भयानक था कि बच्चे की गर्दन उसके धड़ से अलग हो गई. इसके बाद भी आरोपी ने हमला जारी रखा, जिससे बच्चे का शरीर बुरी तरह घायल हो गया.

    हत्या के दौरान बच्चे की माँ ने पूरी ताकत से अपने जिगर के टुकड़े को बचाने की कोशिश की, लेकिन वह भी घायल हो गई. उसकी चीख सुनकर आसपास के लोग तुरंत घर की ओर भागे और आरोपी महेश को पकड़ लिया. भीड़ ने आरोपी को जमकर पीटा, जिससे उसकी मौत अस्पताल ले जाते समय हो गई.

    आरोपी मानसिक रूप से विक्षिप्त

    पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी मानसिक रूप से अस्वस्थ था और पिछले कुछ दिनों से घर से लापता था. वह अलीराजपुर जिले के जोबट बागड़ी का रहने वाला था. उसके परिवार ने भी पुलिस को बताया कि वह मानसिक रूप से अस्थिर था. हत्या के ठीक पहले आरोपी ने पास की एक दुकान से चोरी करने का प्रयास भी किया था.

    पूरे गांव में मातम का माहौल

    इस दिल दहलाने वाली घटना ने पूरे अली गांव में गहरा शोक और डर पैदा कर दिया है. लोग सदमे में हैं और न्याय की उम्मीद कर रहे हैं कि इस मामले की पूरी जांच हो और दोषी को सजा मिले. मासूम विकास की हत्या ने एक परिवार को तबाह कर दिया और समाज के लिए एक बड़ी चुनौती प्रस्तुत कर दी है.

    ये भी पढ़ें: कुत्ते-बिल्ली को लेकर पति-पत्नी में हुआ ऐसा झगड़ा, आई तलाक की नौबत, बीवी बोली - पति छोड़ दूंगी लेकिन...