कुत्ते-बिल्ली को लेकर पति-पत्नी में हुआ ऐसा झगड़ा, आई तलाक की नौबत, बीवी बोली - पति छोड़ दूंगी लेकिन...

    भोपाल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक नवविवाहित जोड़े के तलाक की वजह न तो घरेलू हिंसा है, न दहेज, और न ही पारिवारिक कलह बल्कि उनके पालतू जानवर हैं.

    Bhopal Pet Conflict Triggers Divorce in Unusual Marital Dispute
    Image Source: Freepik

    Bhopal News: भोपाल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक नवविवाहित जोड़े के तलाक की वजह न तो घरेलू हिंसा है, न दहेज, और न ही पारिवारिक कलह बल्कि उनके पालतू जानवर हैं. शादी को अभी मुश्किल से कुछ महीने ही बीते हैं, लेकिन अब दोनों अपने-अपने पालतुओं को लेकर इस कदर अड़े हैं कि रिश्ता तलाक तक पहुंच गया है.

    दिसंबर में हुई थी शादी, अब तलाक की नौबत

    यह कपल दिसंबर 2024 में शादी के बंधन में बंधा था. पति भोपाल का निवासी है, जबकि पत्नी उत्तर प्रदेश से हैं और वर्तमान में भोपाल में ही एक प्राइवेट कंपनी में कार्यरत हैं. दोनों को जानवरों से बेहद प्यार है यही कॉमन इंटरेस्ट उनकी नजदीकी की वजह बना. लेकिन अब यही 'प्यार' रिश्ते को खा रहा है.

    बिल्ली और कुत्तों की दुश्मनी बनी रिश्ता तोड़ने की वजह

    पत्नी का आरोप है कि पति के दो पालतू कुत्ते उसकी बिल्ली को लगातार डराते हैं, उस पर झपटते हैं और घर में शांति नहीं रहने देते. वहीं पति का कहना है कि शादी से पहले यह तय हो गया था कि पत्नी अपने सभी पालतु साथ नहीं लाएगी, लेकिन वह अपनी बिल्ली को मायके से चुपचाप ले आई. यह बिल्ली घर की मछलियों के पास मंडराती है, जिससे और तनाव बढ़ रहा है.

    "बिल्ली नहीं जाएगी", पत्नी का साफ जवाब

    दोनों को काउंसलिंग के लिए भेजा गया है और परिवार वाले रिश्ते को बचाने की भरपूर कोशिश कर रहे हैं. लेकिन पत्नी अपनी बिल्ली को छोड़ने के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं हैं. काउंसलर शैल अवस्थी का कहना है कि कई सेशंस हो चुके हैं, लेकिन फिलहाल कोई समझौता होता नहीं दिख रहा.

    पहले भी पालतू जानवर बने हैं तलाक की वजह

    ये कोई पहला मामला नहीं है जब पालतू जानवर तलाक का कारण बने हों. भोपाल में पहले भी अभिनेता अरुणोदय सिंह के तलाक की वजह उनके डॉग्स माने गए थे. एक अन्य केस में पत्नी के पालतू तोते को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि पति-पत्नी का रिश्ता ही टूट गया.

    ये भी पढ़ें: कोबरा के साथ पुलिसवाला दे रहा था पोज, फिर जो हुआ वह रोंगटे खड़े कर देगा, देखें खौफनाक वीडियो