इस खूबसूरत हसीना को डेट कर रहे धनुष? Son Of Sardar 2 में कर चुकी हैं काम, Viral Video के बाद चर्चा तेज

    Mrinal And Dhanush Dating Rumors: बॉलीवुड गलियारों में एक नई 'जोड़़ी' की चर्चा ज़ोरों पर है, और इस बार मामला है साउथ के सुपरस्टार धनुष और बॉलीवुड की चहेती अदाकारा मृणाल ठाकुर का! सोशल मीडिया पर चल रही हलचल, वायरल वीडियो और लगातार साथ देखे जाने की वजह से फैंस पूछ रहे हैं.

    Dhanush is dating Mrinal Thakur She has worked in Son Of Sardar 2 Viral Video
    Image Source: Instagram

    Mrinal And Dhanush Dating Rumors: बॉलीवुड गलियारों में एक नई 'जोड़़ी' की चर्चा ज़ोरों पर है, और इस बार मामला है साउथ के सुपरस्टार धनुष और बॉलीवुड की चहेती अदाकारा मृणाल ठाकुर का! सोशल मीडिया पर चल रही हलचल, वायरल वीडियो और लगातार साथ देखे जाने की वजह से फैंस पूछ रहे हैं, क्या धनुष और मृणाल डेट कर रहे हैं?

    हाल ही में दोनों को एक साथ कई मौकों पर देखा गया है, और हर बार कैमरा लेंस की नजरें इन्हीं पर टिक जाती हैं.  चलिए, नजर डालते हैं इस “गुपचुप” बॉन्डिंग की टाइमलाइन पर, जिसने फैंस को एक्साइटेड कर दिया है. 

    शुरुआत मृणाल के बर्थडे से

    1 अगस्त को मृणाल ठाकुर का बर्थडे था, और खास मेहमानों में शामिल थे धनुष.  पार्टी से एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें धनुष, मृणाल का हाथ थामे बातचीत करते नजर आ रहे हैं.  कैमरे की नजरें जैसे ही उन पर गईं, सोशल मीडिया पर हलचल तेज हो गई. 

    स्क्रीनिंग पर भी साथ-साथ

    बर्थडे पार्टी के ठीक बाद, धनुष को "सन ऑफ सरदार 2" की स्क्रीनिंग के लिए मुंबई में देखा गया, जिसमें मृणाल अजय देवगन के साथ शामिल हुईं.  इस इवेंट से भी एक वीडियो सामने आया जिसमें मृणाल कुछ कहती हुई धनुष के कान में फुसफुसा रही हैं.  बस फिर क्या था, ट्विटर (अब X) पर लोग कहने लगे, "ये सिर्फ दोस्ती नहीं लगती..."

     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     

    A post shared by Kanika Dhillon (@kanika.d)

    पुरानी तस्वीरें भी आ रहीं चर्चा में

    ऐसा नहीं है कि यह पहली बार है जब दोनों को साथ देखा गया हो.  जुलाई की शुरुआत में मृणाल को धनुष की फिल्म "तेरे इश्क में" के राइटर-प्रोड्यूसर कनिका ढिल्लन की पार्टी में देखा गया था.  वहां की एक तस्वीर में धनुष और मृणाल एक-दूसरे के साथ पोज करते, हंसते-मुस्कुराते दिख रहे हैं. 

    फैंस की मिलीजुली प्रतिक्रिया

    सोशल मीडिया पर रिएक्शन की बाढ़ आ गई है.  एक यूज़र ने कहा, “शायद दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त हैं. ” वहीं एक अन्य ने लिखा, “ये नया बी-टाउन कपल हो सकता है, केमिस्ट्री तो शानदार लग रही है. ”

    अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं

    ना धनुष और ना ही मृणाल ठाकुर ने इन अफवाहों पर कोई प्रतिक्रिया दी है.  दोनों की ओर से पूरी चुप्पी बरकरार है, जिससे सस्पेंस और भी बढ़ गया है. ध्यान देने वाली बात है कि धनुष की शादी पहले ऐश्वर्या रजनीकांत से हुई थी और 2022 में दोनों अलग हो गए.  ऐसे में उनकी निजी ज़िंदगी को लेकर हमेशा से मीडिया की नज़र बनी रहती है.

    यह भी पढ़ें- बांग्लादेश में रहस्यमय हालात! पूर्व आर्मी चीफ हारुन-अर-रशीद का शव होटल में मिला, देश में फिर उभरे अस्थिरता के साए