इस बार भी वीकेंड के वार से नदारद रहेंगे सलमान खान...फराह खान की अदालत में होगा इंसाफ!

    टेलीविजन का सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 19 इस हफ्ते कुछ अलग अंदाज़ में नजर आने वाला है. शो के फैंस को हर हफ्ते सलमान खान का 'वीकेंड का वार' बेसब्री से इंतज़ार रहता है, लेकिन इस बार सलमान शो से कुछ समय के लिए दूरी बना सकते हैं.

    Big Boss Season 19 farah Khan will host again on this weekend ka vaar
    Image Source: Social Media

    टेलीविजन का सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 19 इस हफ्ते कुछ अलग अंदाज़ में नजर आने वाला है. शो के फैंस को हर हफ्ते सलमान खान का 'वीकेंड का वार' बेसब्री से इंतज़ार रहता है, लेकिन इस बार सलमान शो से कुछ समय के लिए दूरी बना सकते हैं. खबर है कि इस हफ्ते वह शूटिंग में हिस्सा नहीं ले पाएंगे और उनकी जगह फराह खान शो की कमान संभाल सकती हैं.

    मीडिया सूत्रों के अनुसार, सलमान खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. शूटिंग के दौरान उन्हें एक चोट लग गई, जिसके चलते डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है. ऐसे में वह इस हफ्ते 'वीकेंड का वार' की शूटिंग नहीं कर पाएंगे. निर्माताओं ने स्थिति को देखते हुए त्वरित निर्णय लिया है और शो की जिम्मेदारी एक बार फिर फराह खान को सौंपी जा सकती है. हालांकि, अभी तक चैनल या फराह की ओर से कोई औपचारिक पुष्टि नहीं हुई है.

    फराह खान की होस्टिंग फिर चर्चा में

    यह पहली बार नहीं है जब फराह खान को बिग बॉस के मंच पर देखा जाएगा. इससे पहले भी वह सलमान की गैरमौजूदगी में शो को संभाल चुकी हैं. उनकी होस्टिंग को दर्शकों ने काफी पसंद किया था.फराह का बेबाक अंदाज़, कंटेस्टेंट्स को टोकने का तरीका और साफ-सुथरी बातें उन्हें दर्शकों के बीच लोकप्रिय बनाती हैं. सोशल मीडिया पर भी फैंस ने उनकी वापसी की चर्चा शुरू कर दी है और कई यूजर्स ने इसे शो के लिए ‘फ्रेश ब्रेथ’ बताया है.

    अमाल और बसीर हो सकते हैं फराह के निशाने पर

    सूत्रों के अनुसार, इस बार के एपिसोड में अमाल मलिक और बसीर अली खास चर्चा में रह सकते हैं. कहा जा रहा है कि दोनों कंटेस्टेंट ने हालिया एपिसोड्स में भाषा की मर्यादा लांघी है और शो के अनुशासन को नजरअंदाज किया है. अगर फराह होस्ट करती हैं, तो यह देखना दिलचस्प होगा कि वह इन मुद्दों को किस अंदाज में उठाती हैं.

    छह कंटेस्टेंट नॉमिनेशन की दौड़ में

    बिग बॉस 19 के इस हफ्ते की बात करें तो घर में कुल छह सदस्य एलिमिनेशन की सूची में हैं. घर के माहौल में तनाव पहले से ही बना हुआ है और सलमान की अनुपस्थिति में यह देखना दिलचस्प होगा कि फराह खान कैसे स्थिति को संभालती हैं.

    यह भी पढ़ें: कटरीना की प्रेग्नेंसी की खबर पर सलमान खान की रिएक्शन वायरल, लेकिन सच्चाई हैरान कर देगी आपको