आज की दुनिया में जहां हर जगह कॉम्पिटिशन है, वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो अपने सपनों को पाने के लिए हटकर रास्ते अपनाते हैं. ऐसी ही एक दिल छू लेने वाली कहानी इन दिनों LinkedIn पर वायरल हो रही है. दरअसल एक फूड डिलीवरी पार्टनर की, जो सिर्फ खाना नहीं पहुंचा रहा था, बल्कि अपने सपनों का पर्चा भी थमा रहा था. ये घटना तब सामने आई जब एक टेक कंपनी Shopflo में काम करने वाले कर्मचारी ने देर रात खाना ऑर्डर किया. लेकिन खाने के साथ जो आया, उसने टेक्नोलॉजी और टारगेट्स से घिरे उस प्रोफेशनल की सोच को कुछ देर के लिए रोक दिया एक हाथ से लिखा हुआ नोट.
"मैं एक कॉलेज स्टूडेंट हूं, मार्केटिंग इंटर्नशिप चाहता हूं"
नोट में लिखा था "मैं एक कॉलेज छात्र हूं और मार्केटिंग (बिक्री नहीं) में समर इंटर्नशिप की तलाश कर रहा हूं. कृपया मुझसे संपर्क करें - 6261724837 (केवल व्हाट्सऐप)." नोट के पीछे लिखा था "मेरी हैंडराइटिंग के लिए माफ़ी चाहता हूं." इतनी सादगी, और उतनी ही गहराई. इसने उस ग्राहक को झकझोर दिया. उन्होंने नोट की तस्वीर के साथ एक पोस्ट शेयर किया और लिखा, "डिलीवरी की आपाधापी के बीच भी, इस नौजवान ने अपनी उम्मीद नहीं छोड़ी। यह एक सच्चे मार्केटर की पहचान है – सही जगह पर, सही मैसेज, सही वक्त पर पहुंचाना.

यह भी पढ़े: "प्लीज़...सर मेरा प्यार आपके हाथ में है", बोर्ड एग्जाम में छात्रों ने लगाए 'जुगाड़ फॉर्मूले
सोशल मीडिया पर बह रही है तारीफों की बाढ़
इस पोस्ट पर हजारों रिएक्शन आए हैं. किसी ने कहा कि "यह बताता है कि जब आप कुछ चाहते हैं, तो रचनात्मक सोच कितनी दूर तक ले जा सकती है. तो किसी ने लिखा कि "यह लड़का पहले ही मार्केटिंग कर रहा है, वो भी रियल वर्ल्ड में और इससे बढ़कर कौन-सी ट्रेनिंग होगी?" कई यूज़र्स ने HR और मार्केटिंग कंपनियों को टैग करके कहा कि ऐसे टैलेंट को मौके मिलने चाहिए. किसी ने यह भी कहा कि "इंटर्नशिप मांगने का इससे इमोशनल और ओरिजिनल तरीका शायद ही कोई हो.
यह सिर्फ इंटर्नशिप की कहानी नहीं, यह सपनों को पाने की भूख है
इस डिलीवरी बॉय का नाम सामने नहीं आया, लेकिन उसकी कोशिश आज हजारों युवाओं को एक जरूरी मैसेज दे रही है. "कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती, और क्रिएटिव सोच की कोई लिमिट नहीं होती. कभी-कभी, सपने देखने के लिए सिर्फ एक डिग्री नहीं, बल्कि हिम्मत चाहिए होती है. और उस हिम्मत को सलाम.