Delhi Pollution: दिल्ली में इन दिनों वायु प्रदूषण ने भयावह रूप ले लिया है. कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 300 से ऊपर पहुंच चुका है, जो बेहद खराब श्रेणी में आता है. इस स्थिति ने ना सिर्फ लोगों के स्वास्थ्य को प्रभावित किया है, बल्कि इसे लेकर राजनीतिक बहस भी शुरू हो गई है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रदूषण पर चिंता जताते हुए केंद्र और दिल्ली सरकारों को आड़े हाथों लिया है.