Weather Update: बारिश बढ़ाएगी सर्दी! बदले मौसम से बेहाल होगा दिल्ली वालों का हाल; जानें मौसम अपडेट

राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में सर्दी का मिज़ाज अब एक बार फिर बदलता हुआ नजर आने लगा है. जनवरी के तीसरे हफ्ते में पहुंचते-पहुंचते मौसम ने करवट ली है, जिससे सुबह और शाम की ठंड के साथ-साथ आसमान की गतिविधियां भी लोगों का ध्यान खींच रही हैं.

Delhi weather will change rain alert for two days know aqi
Image Source: Social Media

राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में सर्दी का मिज़ाज अब एक बार फिर बदलता हुआ नजर आने लगा है. जनवरी के तीसरे हफ्ते में पहुंचते-पहुंचते मौसम ने करवट ली है, जिससे सुबह और शाम की ठंड के साथ-साथ आसमान की गतिविधियां भी लोगों का ध्यान खींच रही हैं. 21 जनवरी की सुबह दिल्ली के कई हिस्सों में हल्का कोहरा और धुंध छाई रही, जिसने ठंड का अहसास और गहरा कर दिया.


मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार आज दिल्ली का न्यूनतम तापमान करीब 9 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है, जबकि दिन के समय अधिकतम तापमान 22 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है. हालांकि धूप निकलने के बावजूद आसमान में हल्के बादल छाए रह सकते हैं, जिस वजह से ठंड पूरी तरह से कम नहीं होगी. सुबह और देर शाम ठंडी हवाएं लोगों को जैकेट और स्वेटर निकालने पर मजबूर कर सकती हैं.

पश्चिमी विक्षोभ से बदला मौसम का रुख

दिल्ली-एनसीआर में मौसम के इस बदलाव के पीछे पश्चिमी विक्षोभ को अहम कारण माना जा रहा है. भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसका असर उत्तर भारत के कई हिस्सों में देखने को मिलेगा. इसी कारण 23 और 24 जनवरी के आसपास दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है. बारिश होने पर तापमान में थोड़ी गिरावट आ सकती है और ठंड एक बार फिर तेज हो सकती है.

23 जनवरी को तेज हवाओं की चेतावनी

मौसम विभाग ने 23 जनवरी के लिए विशेष सतर्कता जारी की है. इस दिन 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की आशंका है. कुछ इलाकों में गरज के साथ हल्की बारिश भी हो सकती है. तेज हवाओं के कारण खुले स्थानों पर चलने-फिरने में दिक्कत हो सकती है, इसलिए लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.

जहरीली हवा बनी सबसे बड़ी परेशानी

मौसम में उतार-चढ़ाव के बीच दिल्ली की हवा लोगों के लिए सबसे बड़ी चिंता बनी हुई है. राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहद खराब स्तर पर पहुंच चुका है. आज सुबह AQI 447 दर्ज किया गया, जिसे खतरनाक श्रेणी में रखा जाता है. हवा में प्रदूषक कणों की मात्रा भी चिंताजनक स्तर पर है. PM10 का स्तर 408 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर और PM2.5 का स्तर 298 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर रिकॉर्ड किया गया है.इतनी खराब हवा का सीधा असर लोगों की सेहत पर पड़ रहा है. आंखों में जलन, गले में खराश, खांसी और सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्याएं आम होती जा रही हैं.

स्वास्थ्य को लेकर बरतें सावधानी

डॉक्टरों और स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि मौजूदा हालात में बच्चों, बुजुर्गों और सांस संबंधी बीमारियों से जूझ रहे लोगों को अतिरिक्त सतर्कता बरतनी चाहिए. अनावश्यक रूप से घर से बाहर निकलने से बचें, बाहर जाते समय मास्क का इस्तेमाल करें और घर के अंदर रहने की कोशिश करें.आने वाले दिनों में अगर बारिश और तेज हवाएं चलती हैं, तो प्रदूषण के स्तर में कुछ राहत मिल सकती है. लेकिन फिलहाल दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए मौसम और हवा दोनों ही सतर्क रहने का संकेत दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें: दिल्ली के विकास को मिलेगी नई उड़ान! एलिवेटेड रोड से लेकर मेट्रो कॉरिडोर.. कई परियोजनाओं को मिली मंजूरी