Delhi Weather: राजधानी दिल्ली में आज सुबह से तेज आंधी-तूफान के साथ जोरदार बारिश हुई है. खराब मौसम के कारण द्वारका के खरखरी नहर गांव में खेत में ट्यूबवेल के कमरे पर पेड़ गिरने से तीन बच्चे समेत 4 लोगों की मौत हो गई और एक घायल हो गया. मृतक की पहचान 26 वर्षीय ज्योति और उसके तीन बच्चों के रूप में हुई है. ज्योति के पति अजय को मामूली चोटें आई हैं.
पुलिस को एक कमरे के ढहने की सूचना मिली
आज सुबह 5.26 बजे एक कमरे के ढहने की सूचना दिल्ली पुलिस को मिली. पुलिस को पता चला कि द्वारका जिले के जाफरपुर कलां के पास खड़खड़ी नहर गांव में तेज हवाओं के कारण एक नीम का पेड़ खेत पर बने एक ट्यूबवेल के कमरे पर गिर गया जिसकी वजह से कमरा ढह गया. कमरे के मलबे के नीचे 4 लोग दबे हुए हैं. जिनको पुलिस और दमकलकर्मियों की मदद से मलबे से निकाल कर राव तुला अस्पताल जाफरपुर कलां में ले जाया गया. जहां तीनों को मृत घोषित कर दिया गया. चौथी व्यक्ति ज्योति के पति अजय को मामूली चोटें आई है.
भारी बारिश के कारण जलजमाव
उधर खराब मौसम के कारण राजधानी के कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति देखने को मिली. इसकी कई तस्वीरें भी सामने आई हैं. तस्वीरों में जलजमाव के कारण सड़कों पर जाम लगा दिखाई दिया. साथ ही कारों के पहिये पानी के अंदर डूबते दिखे. हालांकि मौसम विभाग की ओर से इस खराब मौसम को लेकर पहले ही अलर्ट जारी कर दिया गया था. विभाग के अनुसार गुरुवार शाम से ही तेज हवाएं और तेज बारिश होने का अनुमान लगाया गया था. गुरुवार रात दिल्ली में बारिश दर्ज भी की गई.
कई उड़ाने बाधित
वहीं इस खराब मौसम के कारण कई फ्लाइट्स को डाइवर्ट कर दिया है. इसका असर उड़ानों पर भी दिखना शुरू हो गया है. जानकारी के अनुसार अहमदाबाद और दो फ्लाइट को जयपुर की ओर डायवर्ट किया गया है. खराब मौसम के कारण फ्लाइट्स के आने में भी देरी देखी गई.
से भी पढें: पाक की नापाक हरकत, पहलगाम के बाद भारत पर 10 लाख साइबर हमले, बांग्लादेश के समूह भी रच रहे साजिश