Delhi Weather : दिल्ली-नोएडा में झूमकर बरसे बदरा, आंधी-बारिश ने मचाया तूफान; जानिए आज कैसा रहेगा मौसम

    Delhi Weather : सुबह से सूरज ने जमकर तपाया और पारा 40 डिग्री के पार पहुंच गया था, लेकिन जैसे ही शाम ढली, मौसम ने अचानक करवट ली.

    Delhi Weather Update Aaj Ka Mausam
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: ANI

    Delhi Weather : दिल्लीवालों को शुक्रवार की झुलसाती गर्मी से आखिरकार शाम को राहत मिल ही गई. सुबह से सूरज ने जमकर तपाया और पारा 40 डिग्री के पार पहुंच गया था, लेकिन जैसे ही शाम ढली, मौसम ने अचानक करवट ली. करीब शाम 7:30 बजे के बाद आसमान में काले बादल छा गए और देखते ही देखते 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने लगीं. कुछ ही देर में कई इलाकों में बूंदाबांदी और ओले गिरने शुरू हो गए, जिससे तापमान में गिरावट आई और गर्मी से थोड़ी राहत मिली.

    हल्की बारिश और ओले

    दिल्ली के पूर्वी और मध्य हिस्सों जैसे गीता कॉलोनी, सेंट्रल दिल्ली, ईस्ट दिल्ली में हल्की बारिश और ओले दर्ज किए गए. वहीं उत्तरी और पश्चिमी दिल्ली के इलाकों जैसे बुराड़ी, रोहिणी, मॉडल टाउन, पीतमपुरा, डीयू, आजादपुर और एनसीआर क्षेत्रों जैसे नोएडा, फरीदाबाद, मयूर विहार, नजफगढ़ आदि में भी मौसम में अचानक बदलाव देखा गया.

    शुक्रवार की सुबह से ही गर्म हवाएं और तेज धूप लोगों को परेशान करती रही. अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से करीब 3.8 डिग्री अधिक था, जबकि न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री रहा, जो सामान्य से 4 डिग्री ज्यादा है. राजधानी के कुछ अन्य इलाकों की बात करें तो रिज में पारा 41.5 डिग्री तक पहुंच गया, आया नगर में 41.2, पालम में 40.5 और फरीदाबाद में 40.1 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.

    आज भी होगी तेज बारिश

    शनिवार को भी मौसम विभाग ने तेज आंधी और बारिश की चेतावनी जारी की है. दिन में तापमान अधिक बना रहेगा, लेकिन शाम को एक बार फिर घने बादल छा सकते हैं और 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम 26 डिग्री के आसपास रह सकता है. बारिश और बौछारों के बाद मौसम खुशनुमा हो जाएगा और गर्मी से राहत मिलेगी.

    20 अप्रैल से मौसम थोड़ा स्थिर रहने की संभावना है. आसमान में आंशिक बादल रहेंगे और दिनभर तेज हवाएं चलती रहेंगी. इस दौरान अधिकतम तापमान 36 से 38 डिग्री और न्यूनतम 24 से 26 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है.

    स्काईमेट वेदर के मुताबिक इस समय पहाड़ों पर एक सक्रिय वेस्टर्न डिस्टर्बेंस बना हुआ है. वहीं पंजाब, नॉर्थ राजस्थान और पाकिस्तान की ओर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी सक्रिय है. इसके प्रभाव से ईस्ट-वेस्ट ट्रफ दिल्ली के पास आ गई है, जिससे सतही हवाएं अपनी दिशा बदल रही हैं और उनमें नमी घुल रही है. इसी कारण अगले दो-तीन दिन तापमान 40 डिग्री से नीचे बना रहेगा और आंधी-बूंदाबांदी की स्थिति भी रह सकती है.

    ये भी पढ़ेंः Aaj Ka Rashifal 19 April 2025 : चंद्रमा आज सूर्य से नवम भाव में रहेंगे, इन राशियों की बढ़ सकती हैं मुश्किलें