Delhi Pollution Alert: दिल्ली के कई इलाकों में AQI 400 के पार, सांस लेना हुआ मुश्किल

    Delhi Pollution Alert AQI crosses 400 in many areas

    Delhi Pollution: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंचने के बाद सरकार ने सख्त कदम उठाए हैं. बीते कई दिनों से एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) ‘गंभीर’ और ‘बहुत गंभीर’ श्रेणी में बना हुआ है, जिससे आम जनजीवन और स्वास्थ्य पर गंभीर असर पड़ रहा है. हालात को देखते हुए दिल्ली सरकार ने गुरुवार से कई अहम प्रतिबंध लागू कर दिए हैं, जो पहले से लागू GRAP-4 के अतिरिक्त हैं.

    इन फैसलों का मकसद सड़कों पर वाहनों की संख्या घटाना, निर्माण से उठने वाली धूल को रोकना और प्रदूषण फैलाने वाले स्रोतों पर तत्काल नियंत्रण करना है.