दिल्ली-नोएडा में 7 दिन तक लू से राहत, IMD ने अपनी चेतावनी वापस ली; जानिए कैसा रहेगा मौसम

    Aaj Ka Mausam 16 April 2025: दिल्लीवालों के लिए गर्मी से थोड़ी राहत की खबर है. मंगलवार को भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बड़ा अपडेट देते हुए 16 से 18 अप्रैल के लिए जारी लू के अलर्ट को वापस ले लिया है.

    Delhi Noida relief from heatwave IMD withdraws warning
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: ANI

    Aaj Ka Mausam 16 April 2025: दिल्लीवालों के लिए गर्मी से थोड़ी राहत की खबर है. मंगलवार को भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बड़ा अपडेट देते हुए 16 से 18 अप्रैल के लिए जारी लू के अलर्ट को वापस ले लिया है. इसका मतलब ये है कि आने वाले सात दिनों तक राजधानी में लू की आशंका नहीं है, हालांकि तापमान अभी भी 38 से 41 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा. इस बदलाव के पीछे एक अहम कारण सतही तेज हवाओं को माना जा रहा है, जो तापमान को थोड़ा संतुलित रखने में मदद कर रही हैं.

    कैसा रहा मंगलवार का दिन?

    मंगलवार की शुरुआत ही गर्म माहौल के साथ हुई. दोपहर होते-होते तेज धूप और उमस ने लोगों को पसीने से तर कर दिया. अधिकतम तापमान 37.9 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 1.8 डिग्री अधिक था. वहीं न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रहा — यह सामान्य से 3 डिग्री ज्यादा था.

    दिल्ली के कुछ हिस्सों में तापमान कुछ और ऊपर गया. नजफगढ़ में न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री और पीतमपुरा में 27.4 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि आया नगर में अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री तक पहुंच गया. हवा में नमी का स्तर 30 से 66 प्रतिशत के बीच बना रहा.

    आने वाले दिनों में क्या रहेगा मौसम का मिजाज?

    बुधवार को आसमान साफ रहेगा, हालांकि शाम को हल्के बादल दिख सकते हैं. सतही हवाएं 10 से 20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी. अधिकतम तापमान 39 डिग्री और न्यूनतम 24 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है. 17 और 18 अप्रैल को आंशिक बादलों के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं. खास तौर पर 18 अप्रैल को हवाओं की रफ्तार 40 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है. तापमान 39 से 41 डिग्री के बीच रहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान 23 से 26 डिग्री के बीच रहने की संभावना है.

    19 और 20 अप्रैल को आसमान फिर साफ रहेगा, और हवाएं 20 से 40 किमी प्रति घंटे की गति से चलेंगी. 21 अप्रैल को मौसम शुष्क रहेगा और हवाओं की रफ्तार थोड़ी कम (15 से 25 किमी प्रति घंटा) हो सकती है. इस दौरान अधिकतम तापमान 37 से 39 डिग्री और न्यूनतम 23 से 25 डिग्री के आसपास रह सकता है.

    स्काईमेट का पूर्वानुमान और आने वाला वेस्टर्न डिस्टरबेंस

    स्काईमेट वेदर की मानें तो 16 से 19 अप्रैल के बीच कुछ जगहों पर लू जैसी स्थिति बन सकती है, हालांकि ये व्यापक स्तर पर नहीं होगी. सप्ताह के अंत में तेज हवाओं के कारण तापमान में थोड़ी गिरावट आ सकती है, जिससे गर्मी से अस्थायी राहत मिलने की संभावना है.

    हालांकि मौसम विशेषज्ञ यह भी बता रहे हैं कि अप्रैल का दूसरा हिस्सा अब भी अधिक गर्म रहने वाला है. पिछले 10 सालों में छह बार अप्रैल में तापमान 42 डिग्री के पार गया है और हर बार ये बढ़ोतरी इसी सेकंड हाफ में देखने को मिली है. इस साल भी कुछ ऐसा ही दोहराने की आशंका जताई जा रही है.

    बुधवार को एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस पहाड़ी राज्यों की ओर बढ़ रहा है, जिसका असर पंजाब और राजस्थान पर एक चक्रवाती सिस्टम के रूप में दिखेगा. इससे एक पूर्व-पश्चिम ट्रफ रेखा दिल्ली के पास से गुजरेगी, जिससे 17 अप्रैल की सुबह या इससे पहले हल्की बारिश की संभावना बन रही है. हालांकि यह बारिश तापमान में बहुत ज़्यादा राहत नहीं दे पाएगी.

    ये भी पढ़ेंः Aaj Ka Rashifal 16 April 2025 : मंगल के साथ राशि परिवर्तन योग बना रहे चंद्रमा, जानिए किन राशियों को होगा फायदा