Delhi-NCR School Closed Today: बढ़ता प्रदूषण, GRAP-4, क्या खुले रहेंगे खुले रहेंगे स्कूल? दिए गए ये निर्देश

Delhi-NCR School Closed Today: राजधानी दिल्ली और उससे सटे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में वायु प्रदूषण एक बार फिर गंभीर स्वास्थ्य संकट बन गया है. हवा की गुणवत्ता लगातार बिगड़ने और घनी धुंध के कारण बच्चों पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों को देखते हुए प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है.

Delhi-NCR School Closed Today under grap 4 instructions to school
Image Source: ANI

Delhi-NCR School Closed Today: राजधानी दिल्ली और उससे सटे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में वायु प्रदूषण एक बार फिर गंभीर स्वास्थ्य संकट बन गया है. हवा की गुणवत्ता लगातार बिगड़ने और घनी धुंध के कारण बच्चों पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों को देखते हुए प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है. इसी क्रम में आज, 19 जनवरी 2026 को दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम और गाजियाबाद में सभी स्कूल बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं. हालात की गंभीरता को देखते हुए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) का चौथा और सबसे सख्त चरण लागू कर दिया गया है, जिसके बाद पढ़ाई को ऑनलाइन माध्यम से जारी रखने के निर्देश दिए गए हैं.


वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) के ‘बेहद गंभीर’ स्तर पर पहुंचने के साथ ही GRAP-4 की पाबंदियां प्रभावी हो गई हैं. इस चरण में बच्चों को स्कूल आने से रोकना सबसे अहम कदम माना गया है. प्रशासन का साफ कहना है कि मौजूदा हालात में छात्रों को खुले वातावरण में भेजना उनके स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हो सकता है.

स्कूलों को दिए गए निर्देश 

स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं कि शैक्षणिक गतिविधियां पूरी तरह ऑनलाइन मोड में संचालित की जाएं, ताकि पढ़ाई बाधित न हो. फिलहाल कक्षा 9वीं और 11वीं तक के छात्रों के लिए स्कूल पूरी तरह बंद रहेंगे. बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों को लेकर अलग दिशा-निर्देश जारी किए जा सकते हैं, हालांकि स्वास्थ्य जोखिम के कारण उन्हें भी घर पर रहने की सलाह दी गई है.

अलग-अलग शहरों में क्या है स्थिति?

दिल्ली: दिल्ली सरकार और शिक्षा विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि जब तक AQI में सुधार नहीं होता, स्कूल बंद रहेंगे. बच्चों की सभी बाहरी गतिविधियों पर भी रोक लगा दी गई है.

नोएडा और गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश प्रशासन ने NCR में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए इन शहरों के स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है. यहां भी ऑनलाइन कक्षाएं संचालित होंगी.

गुरुग्राम और फरीदाबाद: हरियाणा सरकार ने जिला प्रशासन को हालात के अनुसार फैसले लेने की छूट दी है. कई स्कूलों में आज छुट्टी घोषित की गई है, जबकि कुछ ने ऑनलाइन पढ़ाई शुरू कर दी है.

छात्रों और अभिभावकों के लिए जरूरी सलाह

विशेषज्ञों के मुताबिक हवा में मौजूद सूक्ष्म कण (PM2.5) बच्चों के फेफड़ों और इम्यून सिस्टम के लिए बेहद नुकसानदायक हो सकते हैं. इसे ध्यान में रखते हुए प्रशासन और स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने सावधानी बरतने की अपील की है. बच्चों को सुबह और शाम के समय बाहर निकलने से बचाने की सलाह दी गई है. घर के अंदर हवा को साफ रखने के लिए एयर प्यूरीफायर का इस्तेमाल करना बेहतर रहेगा. ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान बच्चों के स्क्रीन टाइम पर भी नजर रखने और आंखों को नियमित आराम देने की जरूरत बताई गई है.

आगे क्या हो सकता है फैसला?

पर्यावरण विभाग और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड लगातार हालात की निगरानी कर रहे हैं. यदि आने वाले दिनों में हवा की गुणवत्ता में सुधार दर्ज किया जाता है, तो GRAP की पाबंदियों में आंशिक राहत दी जा सकती है. फिलहाल 19 जनवरी 2026 को स्कूल बंद रहेंगे और छात्र मोबाइल, टैबलेट व लैपटॉप के जरिए अपनी पढ़ाई जारी रखेंगे.

यह भी पढ़ें: दिल्ली में Grap-4...किन गाड़ियों पर रहेगी रोक; जानें स्कूल खुलेंगे या नहीं?