दिल्ली मेट्रो में रीलबाज़ी की हदें पार, महिला ने दोस्त को खुले दरवाज़े से मारी लात; VIDEO वायरल

दिल्ली मेट्रो, जो कभी सिर्फ सफर का साधन मानी जाती थी, अब सोशल मीडिया कंटेंट का हॉटस्पॉट बनती जा रही है. आए दिन यहां से अजीबोगरीब और चौंकाने वाले वीडियो सामने आते रहते हैं.

Delhi Metro Women kicks her friend out of the metro video viral on social media
Image Source: Social Media

दिल्ली मेट्रो, जो कभी सिर्फ सफर का साधन मानी जाती थी, अब सोशल मीडिया कंटेंट का हॉटस्पॉट बनती जा रही है. आए दिन यहां से अजीबोगरीब और चौंकाने वाले वीडियो सामने आते रहते हैं. इस बार जो वीडियो वायरल हुआ है, उसने लोगों को हैरानी और गुस्से दोनों से भर दिया है. वीडियो में एक महिला मेट्रो कोच के खुले दरवाजे के पास खड़ी अपनी दोस्त को जोरदार लात मारती नजर आ रही है.


वायरल क्लिप में देखा जा सकता है कि साड़ी पहने एक महिला मेट्रो कोच के भीतर खड़ी होकर ऊपर लगी हैंडल स्ट्रैप को पकड़े हुए है. वहीं, उसकी दोस्त जंपसूट पहनकर दरवाजे के बिल्कुल करीब खड़ी नजर आती है. इसी दौरान साड़ी वाली महिला अचानक शरारत में आ जाती है और झूलते हुए अपनी दोस्त को इतनी तेज लात मारती है कि वह सीधे कोच के बाहर जा गिरती है. हालांकि, गनीमत रही कि महिला तुरंत संभल गई और कुछ ही सेकंड में वापस मेट्रो के अंदर लौट आई, जिससे कोई बड़ा हादसा टल गया.

हंसी-मजाक में खतरे से खेलना पड़ा भारी

जैसे ही जंपसूट वाली महिला वापस कोच में आती है, वह हंसते हुए अपनी दोस्त को थप्पड़ मारती दिखाई देती है. इस पूरे घटनाक्रम को देखकर ऐसा लगता है कि यह सब किसी वायरल वीडियो के लिए जानबूझकर किया गया था. यही वजह है कि सोशल मीडिया पर कई यूजर्स इस वीडियो को स्क्रिप्टेड बता रहे हैं.

सोशल मीडिया पर भड़के लोग

यह वीडियो एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. खबर लिखे जाने तक इसे करीब 70 लाख बार देखा जा चुका है.
कमेंट सेक्शन में लोगों की नाराजगी साफ नजर आ रही है. एक यूजर ने लिखा, “भले ही ये एक्टिंग हो, लेकिन पब्लिक प्लेस में ऐसी हरकत उनकी सोच दिखाती है.” वहीं दूसरे ने कहा, “जिस तरह वो तुरंत हंसते हुए वापस आई, साफ है कि ये स्क्रिप्टेड था.” एक अन्य यूजर ने गुस्से में लिखा, “निहायती बकवास हरकत, दोनों ही जिम्मेदार नहीं लगतीं.”

रील के चक्कर में सुरक्षा से समझौता

इस वीडियो ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या वायरल होने की चाह में लोग अपनी और दूसरों की जान जोखिम में डालने से भी नहीं हिचक रहे हैं. पब्लिक ट्रांसपोर्ट जैसे संवेदनशील स्थानों पर ऐसी हरकतें न सिर्फ गैर-जिम्मेदाराना हैं, बल्कि बड़े हादसे को न्योता भी दे सकती हैं.

यह भी पढ़ें: 480 पार AQI,ठंड, कोहरा और प्रदूषण से दिल्ली का हाल बेहाल; पढ़ें आज के मौसम का हाल