दिल्ली मेट्रो में टिकट के लिए चिक-चिक खत्म, अब बुकिंग हुई और भी आसान, DMRC के अलावा इन 10 एप्स पर मिलेगी सुविधा

    अब आपको मेट्रो टिकट बुक करने के लिए DMRC का ऐप डाउनलोड करने की ज़रूरत नहीं. आप अपनी पसंद के ऐप — जैसे गूगल मैप्स, रेडबस, ईजमाईट्रिप, नम्मायात्री या रैपिडो के माध्यम से आसानी से दिल्ली मेट्रो टिकट बुक कर सकते हैं.

    Delhi Metro ticket can download from 10 apps dmrc delhi news
    Image Source: ANI

    Delhi Metro Ticket News: राजधानी दिल्ली की लाइफ लाइन कहे जाने वाली मेट्रो अब सिर्फ तेज़ नहीं, बल्कि और भी ज़्यादा स्मार्ट हो गई है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने अब एक और डिजिटल छलांग लगाते हुए देश की पहली ऐसी शहरी परिवहन प्रणाली बनने का गौरव हासिल किया है जो ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) से जुड़ गई है.

    इन ऐप्स से भी कर सकेंगे टिकट बुक

    अब आपको मेट्रो टिकट बुक करने के लिए DMRC का ऐप डाउनलोड करने की ज़रूरत नहीं. आप अपनी पसंद के ऐप — जैसे गूगल मैप्स, रेडबस, ईजमाईट्रिप, नम्मायात्री या रैपिडो के माध्यम से आसानी से दिल्ली मेट्रो टिकट बुक कर सकते हैं.

    टिकट बुकिंग अब आपके डिजिटल इकोसिस्टम का हिस्सा

    DMRC का यह नया इंटीग्रेशन सिंगल इंटरफेस पर आधारित है, जिसे Sequlstring AI (SAI) द्वारा टेक्नोलॉजिकल सहयोग से विकसित किया गया है. इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि उपयोगकर्ता अब अपने पहले से इस्तेमाल हो रहे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ही मेट्रो टिकट बुक कर सकते हैं, जिससे अलग-अलग ऐप्स का झंझट खत्म हो जाएगा.

    टेलीग्राम बॉट से भी टिकट बुकिंग

    इस सिस्टम की खासियत यही नहीं रुकती. DMRC ने बताया कि अब टेलीग्राम बॉट के माध्यम से भी टिकट बुकिंग संभव है. यह न सिर्फ उपयोगकर्ताओं के लिए विकल्पों को बढ़ाता है, बल्कि भारत में डिजिटल ट्रांजिट सिस्टम को अगले स्तर पर ले जाने का संकेत भी देता है.

    अब एक क्लिक पर इंटरसिटी और लोकल ट्रैवल 

    जो ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) प्लेटफॉर्म से जुड़ने का असर केवल दिल्ली तक सीमित नहीं रहेगा. उदाहरण के तौर पर, कोई यात्री अगर जयपुर से दिल्ली आता है, तो वह अब रेडबस पर ही बस और मेट्रो दोनों की टिकट एक साथ बुक कर सकेगा. इससे यात्रा का अनुभव अधिक सहज, कनेक्टेड और स्मार्ट बनता है.

    इस डिजिटल कदम से क्या बदलेगा?

    डीएमआरसी के इस कदम से यात्रियों को अपने हिसाब से ऐप्स का चुनाव करने का विकल्प मिलेगा. इससे ट्रैवल प्लानिंग और टिकट बुकिंग होगी एक ही प्लेटफॉर्म पर होगी. इससे इंटरसिटी और लोकल यात्रा एक नेटवर्क पर जुड़ेंगी. शहरी परिवहन डिजिटलीकरण को भी नया आयाम मिलेगा. 

    DMRC के अनुसार, रोज़ाना मेट्रो से सफर करने वाले 65 लाख यात्रियों के लिए यह सुविधा एक डिजिटल क्रांति से कम नहीं है. यह पहल डिजिटल मोबिलिटी नेटवर्क को मजबूत करेगी और भारत के अन्य मेट्रो शहरों के लिए भी एक मिसाल पेश करेगी.

    ये भी पढ़ें: कंडक्टर ने की थी 110 रुपये की धोखाधड़ी, अब 20 साल बाद मिली बड़ी राहत.. गजब का है ये कोर्ट केस