Delhi Metro Fare Hike: बढ़ गया दिल्ली मेट्रो का किराया, सालों बाद हुआ बदलाव; जानें अब कितना लगेगा किराया?

    दिल्ली मेट्रो में सफर अब पहले से थोड़ा महंगा हो गया है. 25 अगस्त 2025 से दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने किराए में आंशिक बढ़ोतरी लागू कर दी है. करीब 8 साल बाद मेट्रो का किराया बदला गया है, जिससे आम यात्रियों की जेब पर हल्का असर पड़ेगा.

    Delhi Metro Fare Changed after 8 years know detail of change fair price
    Image Source: ANI

    दिल्ली मेट्रो में सफर अब पहले से थोड़ा महंगा हो गया है. 25 अगस्त 2025 से दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने किराए में आंशिक बढ़ोतरी लागू कर दी है. करीब 8 साल बाद मेट्रो का किराया बदला गया है, जिससे आम यात्रियों की जेब पर हल्का असर पड़ेगा.

    किराए में यह संशोधन सभी मेट्रो लाइनों पर लागू है, जिसमें 1 रुपये से 4 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है. जबकि एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर यह बढ़ोतरी 1 रुपये से 5 रुपये तक की गई है.

    क्या होगा अब नया किराया?

    नए किराए के अनुसार, दिल्ली मेट्रो का न्यूनतम किराया 11 रुपये और अधिकतम किराया 64 रुपये कर दिया गया है. अब तक यह क्रमश: 10 रुपये और 60 रुपये था.

    स्मार्ट कार्ड वालों को राहत जारी

    DMRC ने स्पष्ट किया है कि किराया बढ़ने के बावजूद स्मार्ट कार्ड यूज़र्स को पहले की तरह 10% की छूट मिलती रहेगी. इसके अलावा, जो यात्री ऑफ-पीक ऑवर्स (सुबह 8 बजे से पहले, दोपहर 12 से शाम 5 बजे तक और रात 9 बजे के बाद) में यात्रा करेंगे, उन्हें अतिरिक्त 10% छूट का लाभ मिलेगा. इस तरह स्मार्ट कार्ड से यात्रा करने पर कुल 20% तक की छूट मिल सकती है.

    2017 के बाद पहली बार बढ़ा किराया

    दिल्ली मेट्रो का पिछला किराया संशोधन 2017 में हुआ था. उस समय किराए निर्धारण समिति (Fare Fixation Committee) की सिफारिशों के आधार पर संशोधन किया गया था. उस समय भी दो चरणों में किराया बढ़ाया गया था. करीब 8 वर्षों तक किराए को स्थिर रखने के बाद अब मेट्रो ऑपरेशन की लागत, रखरखाव और विस्तार परियोजनाओं को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है.

    दिल्ली मेट्रो: सिर्फ राजधानी नहीं, देश की भी 'लाइफलाइन'

    दिल्ली मेट्रो आज सिर्फ दिल्ली ही नहीं, बल्कि पूरे देश का सबसे बड़ा मेट्रो नेटवर्क बन चुका है. 394 किलोमीटर के ट्रैक पर 12 कॉरिडोर में फैली और 289 स्टेशन को जोड़ने वाली यह मेट्रो प्रणाली नोएडा मेट्रो (एक्वा लाइन) और गुरुग्राम की रैपिड मेट्रो को भी शामिल करती है. हर दिन लाखों यात्रियों के लिए यह मेट्रो सेवा दिल्ली-एनसीआर की जीवनरेखा मानी जाती है.

    यह भी पढ़ें: IPS SBK सिंह को मिली नई जिम्मेदारी, बनाए गए तिहाड़ जेल के DG, 21 दिनों तक रहे थे दिल्ली पुलिस कमिश्नर