IPS SBK सिंह को मिली नई जिम्मेदारी, बनाए गए तिहाड़ जेल के DG, 21 दिनों तक रहे थे दिल्ली पुलिस कमिश्नर

    दिल्ली के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी एसबीके सिंह को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है. उन्हें डीजी जेल के पद पर नियुक्त किया गया है, साथ ही वह डीजी होमगार्ड का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे.

    Delhi IPS officer SBK Singh appointed as DG Prisons with additional charge of DG Home Guards
    Image Source: Social Media

    नई दिल्ली: दिल्ली के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी एसबीके सिंह को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है. उन्हें डीजी जेल के पद पर नियुक्त किया गया है, साथ ही वह डीजी होमगार्ड का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे. दिल्ली सरकार के गृह विभाग की ओर से इस संबंध में आधिकारिक पत्र जारी कर दिया गया है.

    अब दिल्ली जेल और होमगार्ड संभालेंगे एसबीके सिंह

    1988 बैच के एजीएमयूटी कैडर के अधिकारी एसबीके सिंह को दिल्ली की जेलों की कमान सौंप दी गई है. अब वे डीजी जेल के साथ-साथ डीजी होमगार्ड के दायित्व भी निभाएंगे. इससे पहले वे इन दोनों विभागों के साथ-साथ दिल्ली पुलिस कमिश्नर का अतिरिक्त प्रभार भी संभाल रहे थे. दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना के निर्देश पर उनका यह प्रशासनिक ट्रांसफर किया गया है, जो तुरंत प्रभाव से लागू भी हो गया है.

    कमिश्नर पद से 21 दिनों में हटे एसबीके सिंह

    एसबीके सिंह ने 1 अगस्त 2025 को दिल्ली पुलिस कमिश्नर के तौर पर अतिरिक्त कार्यभार ग्रहण किया था. लेकिन महज 21 दिन बाद ही उन्हें इस पद से हटा दिया गया. यह बदलाव क्यों किया गया, इसकी कोई स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है.

    सतीश गोलचा बने दिल्ली के नए पुलिस कमिश्नर

    एसबीके सिंह की जगह अब सतीश गोलचा को दिल्ली का नया पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है. वह इस पद का कार्यभार ग्रहण करने की तारीख से अगले आदेश तक इसे संभालेंगे. गृह मंत्रालय की ओर से यह नियुक्ति सक्षम प्राधिकारी की मंजूरी से की गई है. आदेश की कॉपी दिल्ली के मुख्य सचिव, पुलिस आयुक्त, उपराज्यपाल सचिवालय सहित संबंधित अधिकारियों को भेजी जा चुकी है.  

    ये भी पढ़ें: दिल्ली में अगले कुछ घंटों में होगी भारी बारिश, बिजली गिरने की भी संभावना, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट