DMRC ने क्यों बढ़ाया दिल्ली मेट्रो का किराया? असल वजह आ गई सामने, यहां जानें सब कुछ

    Delhi Metro Fare Hike: दिल्ली मेट्रो से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अब सफर महंगा होने वाला है. आठ साल बाद दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने किराए में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है.

    Delhi Metro announces 2024 fare hike DMRC reveals reasons for ticket price increase
    Image Source: Social Media/ X

    Delhi Metro Fare Hike: दिल्ली मेट्रो से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अब सफर महंगा होने वाला है. आठ साल बाद दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने किराए में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है. इस बार किराया 1 से 4 रुपए तक बढ़ाया गया है, जो दूरी के हिसाब से अलग-अलग लागू होगा. इस बढ़ोतरी से यात्रियों की जेब पर असर पड़ेगा, लेकिन DMRC का कहना है कि यह कदम मेट्रो सेवा की गुणवत्ता और संचालन बनाए रखने के लिए जरूरी है.

    कितनी बढ़ी किराया दरें?

    न्यूनतम किराया अब 10 रुपए से बढ़कर 11 रुपए कर दिया गया है. 12 से 21 किलोमीटर तक की दूरी के लिए किराया 40 रुपए से बढ़ाकर 43 रुपए हो गया है. 21 से 32 किलोमीटर के लिए 50 रुपए की जगह 54 रुपए चुकाने होंगे. जो यात्री 32 किलोमीटर से ज्यादा दूरी तय करते हैं, उन्हें अब 60 की बजाय 64 रुपए देने होंगे. साथ ही, एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के किराए में भी 5 रुपए तक की बढ़ोतरी की गई है.

    बढ़ोतरी की वजहें: कोविड नुकसान और कर्ज

    DMRC ने बताया कि कोविड-19 महामारी के कारण मेट्रो को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है. वित्त वर्ष 2023-24 में मेट्रो को लगभग 1,781 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था, जबकि 2024-25 में भी घाटे का अनुमान करीब 1,598 करोड़ रुपए है. इसके अलावा, जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी (JICA) का कर्ज चुकाना और मेट्रो के ढांचे का रखरखाव भी बड़ी वजहें हैं.

    DMRC का तर्क और यात्रियों के लिए राहत

    DMRC का कहना है कि किराया बढ़ाना जरूरी था ताकि कर्मचारियों के वेतन, ट्रेन की मरम्मत और अन्य जरूरी खर्चों को पूरा किया जा सके. इसके बावजूद, दिल्ली मेट्रो का किराया कई अन्य शहरों की तुलना में अभी भी सबसे कम है. साथ ही स्मार्ट कार्ड धारकों को हर यात्रा पर 10% की छूट भी जारी रहेगी. इसके अलावा ऑफ-पीक आवर्स में भी अतिरिक्त छूट मिलेगी, जिससे यात्रियों को थोड़ी राहत मिलेगी. 

    ये भी पढ़ें: Delhi Metro Fare Hike: बढ़ गया दिल्ली मेट्रो का किराया, सालों बाद हुआ बदलाव; जानें अब कितना लगेगा किराया?