दिल्ली में फिर बढ़ी गर्मी, कई राज्यों में लू का खतरा मंडराया; हीटवेव की चेतावनी जारी

    उत्तर और मध्य भारत के कई हिस्सों में मौसम फिर से गर्म हो गया है और भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आने वाले दिनों में और ज्यादा गर्मी पड़ने की चेतावनी दी है.

    Delhi heat wave warning issued
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: ANI

    नई दिल्लीः पिछले हफ्ते की बारिश ने लोगों को तपती गर्मी से कुछ राहत दी थी, लेकिन अब तापमान दोबारा तेजी से चढ़ने लगा है. उत्तर और मध्य भारत के कई हिस्सों में मौसम फिर से गर्म हो गया है और भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आने वाले दिनों में और ज्यादा गर्मी पड़ने की चेतावनी दी है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले पांच दिनों में उत्तर-पश्चिम भारत के विभिन्न इलाकों में तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की जा सकती है. इसके साथ ही, कुछ राज्यों में लू चलने की भी संभावना जताई गई है.

    उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कई जिलों में लू चलने की आशंका

    22 से 24 अप्रैल के बीच दक्षिण उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कई जिलों में लू चलने की आशंका है. वहीं, 23 से 24 अप्रैल के दौरान राजस्थान और हरियाणा में और 22 से 23 अप्रैल के बीच विदर्भ क्षेत्र में लू की स्थिति बन सकती है. मौसम विभाग ने इन इलाकों के लोगों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है, खासकर बुजुर्गों, बच्चों और पहले से बीमार लोगों को धूप से बचने की अपील की गई है.

    दिल्ली-एनसीआर की बात करें तो इस सप्ताह तापमान में तेजी से बढ़ोतरी देखी जा सकती है. मौसम विभाग का अनुमान है कि राजधानी में पारा 40 से 42 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. सोमवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 39 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पिछले हफ्ते की बारिश और बादलों की वजह से थोड़ी राहत जरूर मिली थी, लेकिन अब नमी के बढ़ने के साथ-साथ गर्मी और भी ज्यादा चुभन भरी हो गई है.

    महाराष्ट्र के चंद्रपुर में तापमान 44.6 डिग्री पार

    पूर्वोत्तर भारत में मंगलवार से भारी बारिश का एक नया दौर शुरू हो सकता है, जबकि पूर्वी भारत में अगले चार दिनों में तापमान 4 से 6 डिग्री तक बढ़ सकता है. 8 अप्रैल के आसपास भी देश ने भयंकर गर्मी का सामना किया था, जब पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में पारा 46 डिग्री को पार कर गया था. इसके बाद 9 से 12 अप्रैल के बीच मौसम में बदलाव के कारण थोड़ी राहत जरूर मिली थी. हालांकि अब फिर से वही तपिश लौट आई है. रविवार को महाराष्ट्र के चंद्रपुर में तापमान 44.6 डिग्री तक पहुंच गया, जिससे यह देश का सबसे गर्म स्थान बन गया.

    इस हफ्ते गर्मी से निपटना आसान नहीं होगा. लोग घर से बाहर निकलते समय पूरी सावधानी बरतें, खूब पानी पिएं और धूप से खुद को बचाने की पूरी कोशिश करें. गर्मी का असली असर अब महसूस होने लगा है और आने वाले दिन और भी ज्यादा चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं.

    ये भी पढ़ेंः 'अगर तुमसे शादी नहीं हुई तो पादरी बन जाऊंगा', पोप फ्रांसिस का भी टूटा था दिल; जानिए कैसी थी लव स्टोरी