Delhi Government office time Changed: राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण के स्तर में हाल के हफ्तों में उल्लेखनीय गिरावट देखी गई है. इसी को ध्यान में रखते हुए उपराज्यपाल (LG) विनय कुमार सक्सेना ने दिल्ली सरकार और नगर निगम के कर्मचारियों के कार्य समय में संशोधन का निर्देश जारी किया है. अब दिल्ली सरकार के वे अधिकारी जो पहले सुबह 10:00 बजे से शाम 6:30 बजे तक ड्यूटी करते थे, उन्हें अब 9:30 बजे कार्यालय पहुंचना होगा, और उनकी छुट्टी 6:00 बजे होगी. वहीं, नगर निगम कर्मचारियों के लिए शिफ्ट 8:30 बजे से 5:00 बजे की बजाय अब 9:00 बजे से 5:30 बजे कर दी गई है.
प्रदूषण कम, कामकाज में लचीलापन
LG कार्यालय की ओर से बताया गया कि ये बदलाव इसलिए किया गया है क्योंकि दिल्ली में प्रदूषण का स्तर अब नियंत्रण में है और एयर क्वालिटी इंडेक्स में लगातार सुधार दर्ज किया जा रहा है. पहले, प्रदूषण के चरम स्तर के चलते कर्मचारियों को अत्यधिक ट्रैफिक और स्मॉग के बीच आने-जाने से राहत देने के लिए विशेष समय सारिणी लागू की गई थी. अब जबकि हालात बेहतर हैं, तो सामान्य कार्य समय की ओर वापसी की जा रही है, जिससे न सिर्फ कार्यालयों की उत्पादकता में इजाफा होगा, बल्कि नागरिक सेवाओं की डिलीवरी भी और अधिक समयबद्ध हो सकेगी.
सर्दियों में ज़हर बन जाती है दिल्ली की हवा
दिल्ली में हवा की गुणवत्ता में हाल के दिनों में भले ही सुधार देखने को मिला हो, लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि यह राहत स्थायी नहीं है. उपराज्यपाल (LG) द्वारा सरकारी और निगम कर्मचारियों के कार्य समय में बदलाव के पीछे मुख्य कारण यही रहा — घटता प्रदूषण स्तर. लेकिन जैसे ही सर्दी दस्तक देती है, दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण एक बार फिर खतरनाक रूप लेने लगता है. खासकर अक्टूबर से जनवरी के बीच, जब पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने की घटनाएं चरम पर होती हैं और ठंडी हवा प्रदूषकों को दिल्ली के ऊपर जमे रहने देती है. इस दौरान हवा में मौजूद ज़हरीले तत्व सांस के ज़रिए शरीर में प्रवेश कर गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं को जन्म देते हैं.