Delhi: पार्किंग विवाद में बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के चचेरे भाई की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

    Huma Qureshi Brother Murder: दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में मामूली स्कूटर पार्किंग विवाद ने एक जानलेवा घटना का रूप ले लिया. बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी के चचेरे भाई, आसिफ कुरैशी की गुरुवार देर रात को हत्या कर दी गई.

    Delhi Bollywood actress Huma Qureshi's cousin murdered in parking dispute
    Image Source: ANI/ Instagram

    Huma Qureshi Brother Murder: दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में मामूली स्कूटर पार्किंग विवाद ने एक जानलेवा घटना का रूप ले लिया. बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी के चचेरे भाई, आसिफ कुरैशी की गुरुवार देर रात को हत्या कर दी गई.

    पुलिस की जानकारी के अनुसार, आसिफ ने आरोपियों से अपने घर के गेट के बाहर स्कूटर न लगाने को कहा था, लेकिन उनकी बात को नजरअंदाज कर दिया गया. इसके बाद बहस बढ़ी और आरोपियों ने नुकीली वस्तु से हमला कर आसिफ को गंभीर रूप से घायल कर दिया.

    गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचा

    घायल आसिफ को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उनके सीने पर गंभीर चोटें आई थीं, जिससे बहुत खून बह गया था.

    पीड़िता की पत्नी का दर्दनाक बयाना

    आसिफ की पत्नी ने बताया कि पड़ोस के लड़के ने रात करीब 9.30-10 बजे स्कूटर दरवाजे के बाहर खड़ा कर दिया था, जिससे घर का दरवाजा ब्लॉक हो गया. आसिफ ने स्कूटर हटाने को कहा तो गाली-गलौज हुई और बाद में हमला हो गया.

    परिवार ने पुलिस से इंसाफ की मांग की

    मृतक के भाई जावेद ने कहा कि पार्किंग को लेकर पहले भी विवाद हो चुका था, लेकिन तब मामूली झगड़ा ही था. उन्होंने पुलिस से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

    यह भी पढ़ें- 9 घंटे तक मीटिंग...गाजा को कब्जा कर ही दम लेगा इजराइल; कैबिनेट से मिली मंजूरी