लखनऊ में CBI अफसर पर धनुष-बाण से जानलेवा हमला, सीने में धंसा तीर, गंभीर रूप से घायल

    लखनऊ के हजरतगंज इलाके में मंगलवार को जो हुआ, उसने सभी को हैरान कर दिया. एक व्यक्ति, जो खुद को शिकायतकर्ता बता रहा था, सीबीआई दफ्तर में घुसा और अचानक धनुष-बाण से तैनात एसआई पर हमला कर दिया.

    Deadly attack with bow and arrow on CBI officer in Lucknow
    Photo: Internet

    Lucknow News: आमतौर पर सीबीआई कार्यालय जैसी हाई-सिक्योरिटी जगहों पर सुरक्षा के सख्त इंतजाम होते हैं, लेकिन लखनऊ के हजरतगंज इलाके में मंगलवार को जो हुआ, उसने सभी को हैरान कर दिया. एक व्यक्ति, जो खुद को शिकायतकर्ता बता रहा था, सीबीआई दफ्तर में घुसा और अचानक धनुष-बाण से तैनात एसआई पर हमला कर दिया. इस हमले में एसआई वीरेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें आनन-फानन में सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया.

    CBI ऑफिस के अंदर हुआ हमला

    हजरतगंज स्थित सीबीआई कार्यालय में एक व्यक्ति शिकायत दर्ज कराने के बहाने घुसा. लेकिन किसी को अंदाजा नहीं था कि उसके पास धनुष और बाण छुपा है. जैसे ही मौका मिला, उसने एसआई वीरेंद्र सिंह पर तीर चला दिया. यह घटना कुछ ही पलों में अफरातफरी में बदल गई. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत हमलावर को काबू में लिया और उसे हिरासत में ले लिया. वहीं घायल एसआई को तुरंत सिविल अस्पताल पहुंचाया गया.

    हमलावर कौन है?

    पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी की पहचान दिनेश के रूप में हुई है. शुरुआती जांच में पता चला है कि दिनेश का नाम 1993 के एक रेलवे ट्रैप केस से जुड़ा हुआ है. उस समय सीबीआई ने एक रिश्वतखोरी का मामला दर्ज किया था, और आरोपी कथित तौर पर उस केस से जुड़ा रहा है. पुलिस को संदेह है कि संभवतः उसी मामले में खुद को पीड़ित मानते हुए उसने बदले की नीयत से हमला किया. दिनेश या तो उस केस में रेलवे कर्मी था या फिर शिकायतकर्ता इसकी जांच जारी है.

    एसआई की हालत स्थिर

    हमले में घायल एसआई वीरेंद्र का इलाज सिविल अस्पताल में चल रहा है. अस्पताल में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और सीबीआई टीम के अफसर उनका हालचाल जानने पहुंचे. फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

    FIR दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

    हजरतगंज पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हमला करने, सरकारी कार्य में बाधा डालने समेत कई धाराओं में मामला दर्ज किया है. थाना प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है और उसके खिलाफ मजबूत केस तैयार किया जा रहा है. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि धनुष और बाण जैसे पारंपरिक हथियार के साथ वह व्यक्ति सीबीआई जैसे संस्थान में सुरक्षा जांच से बचकर अंदर कैसे पहुंचा.

    ये भी पढ़ें: यूपी में कुदरत का कहर, आंधी-तूफान से 50 लोगों की मौत, कई जिलों में हुआ भारी नुकसान