नई दिल्ली: दिल्ली के कालकाजी विधानसभा क्षेत्र में भूमिहीन कैंप के सैकड़ों परिवारों पर फिर से उजड़ने का खतरा मंडरा रहा है, दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने हाई कोर्ट के आदेश के बाद यहां अवैध झुग्गियों को हटाने के लिए तीन दिन का नोटिस जारी किया है. इस कार्रवाई से झुग्गीवासियों में भारी डर और नाराजगी है.